प्रयागराज

दिवाली-छठ पूजा पर मिलेगा कंफर्म टिकट! फॉलो करें ये स्टेप्स

दिवाली-छठ पूजा पर आप भी कंफर्म ट्रेन टिकट बुक करना चाहते है तो पेटीएम ऐप पर गारंटीड सीट असिस्टेंट फीचर की सहायता से ऐसा करना संभव है।

less than 1 minute read

पेटीएम का दावा है कि उसकी तरफ से गारंटीड सीट असिस्टेंट फीचर को पेश किया गया है, जो दिवाली पर ट्रेन, बस या फिर फ्लाइट से सफर करने वाले यात्रियों को कंफर्म टिकट बुकिंग में मदद करेगी। ऐसे में आप भी इस दिवाली अपने घर जाने के लिए कंफर्म टिकट बुक कर पाएंगे। ट्रेन में कंफर्म टिकट मौजूद नहीं है, तो आपको अन्य विकल्प के तौर पर बस और फ्लाइट के टिकट ऑप्शन्स दिखाएगा। हालांकि अब सवाल उठता है कि आखिर उसके लिए क्या करना होगा, तो बता दें कि सबसे पहले तो आपके ट्रेन टिकट बुकिंग आप को अपडेट करना होगा।

इस तरीके से मिलेगा कंफर्म टिकट

-सबसे पहले आपको पेटीएम ऐप के ट्रेन टिकट बुकिंग सेक्शन में जाना होगा।
-इसके बाद डेस्टिनेशन लोकेशन दर्ज करनी होगी।
-अगर कंफर्म टिकट मौजूद नहीं, तो पेटीएम ऐप आपको आसपास के स्टेशन्स की कंफर्म टिकट के ऑप्शन दिखाएगा।
ऐसे में बोर्डिंग स्टेशन को बदलकर कंफर्म टिकट हासिल किया जा सकता है।

टिकट बुकिंग 15% तक की छूट कैंसिलेशन पर 100% रिफंड

पेटीएम ट्रैवल कॉर्निवाल सेल की टिकट बुकिंग सुविधा 27 नवंबर से 5 नवंबर तक जारी रहेगी। इस दौरान फ्लाइट टिकट पर 15 फीसद तक की छूट का लुत्फ उठाया जा सकेगा। साथ ही फ्लाइट कैंसिलेशन पर 100 फीसद रिफंड दिया जाएगा। इसके अलावा ट्रेन और बस टिकट पर 20 फीसद इंस्टैंट डिस्काउंट हासिल किया जा सकेगा।

Published on:
02 Nov 2023 10:57 am
Also Read
View All

अगली खबर