5 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

UP Weather Update: यूपी में बादलों की वापसी से बदला मौसम, अल नीनो के कारण कमजोर पड़ा मानसून, इन जिलों में भारी बारिश की संभावना

Weather Update: मौसम विभाग के मुताबिक पूर्वी यूपी में मानसून सक्रिय हो गई है। अगले दिनों तक पूर्वी यूपी के कई जिलों में मूसलाधार बारिश होगी। इसके साथ ही कुछ जगहों पर व्रजपात होने की संभावना है।

less than 1 minute read
Google source verification
UP Weather : IMD का जारी किया येलो अलर्ट, यूपी में अगले कुछ घंटों में बारिश व वज्रपात की संभावना

UP Weather : IMD का जारी किया येलो अलर्ट, यूपी में अगले कुछ घंटों में बारिश व वज्रपात की संभावना

UP Weather Update: उत्तर प्रदेश के मौसम में उमस भरी गर्मी का प्रभाव जारी है. राज्य में बीते चौबीस घंटे से कहीं बारिश नहीं हुई, ऐसे में मौसम में गर्मी का असर काफी ज्यादा देखने को मिल रहा है। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ सहित कई जनपदों के लोग सावन में भारी बारिश का इंतजार कर रहे हैं।

तापमान ज्यादा नहीं होने के बावजूद उमस प्रभावी
पूरा राज्य भीषण गर्मी से त्रस्त है। हालांकि राज्य में कहीं भी तापमान 39 डिग्री सेल्सियस से अधिक नहीं रहा. लेकिन, उमस में भारी इजाफा होने के कारण लोग गर्मी से बेहाल हैं। मौसम में आर्द्रता का स्तर 76 प्रतिशत तक पहुंच गया है. प्रदेश में अब तक सामान्य से 11 प्रतिशत कम बरसात हुई है।

यह भी पढ़ें: सीमा हैदर पाकिस्तान की जासूस या प्‍यार में दीवानी, खुफिया एजेंसियों की जांच में पता चली ये बात
अल नीनो का प्रभाव और अधिक होने का संकेत
मौसम विभाग के मुताबिक अधिकांश वैश्विक मॉडल अगस्त में अल नीनो का प्रभाव और अधिक प्रमुख होने का संकेत दे रहे हैं। मानसून की बारिश सामान्य से कम हो सकती है, जिसके कारण अगस्त में सामान्य से अधिक तापमान की वजह से लोगों की मुश्किलें बढ़ सकती हैं।

इन जिलों में बारिश की संभावना
मौसम विभाग के मुताबिक अगले 2-3 दिनों के दौरान पश्चिमी उत्तर प्रदेश में, गाजियाबाद, नोयडा, मेरठ, आगरा, औरेया, इटावा, फतेहपुर, फिरोजाबाद, हाथरस, जालौन, झांसी, कानपुर, कानपुर देहात, ललितपुर, मथुरा, प्रतापगढ़, रायबरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, बरेली, कन्नौज, फर्रुखाबाद, महाराजगंज, लखीमपुर खीरी, गोरखपुर, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, उन्नाव जिलों में छिटपुट बारिश की संभावना है।