20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Weather Today: आज इन 18 जिलों में धुंआधार बारिश! आंधी, तूफान और बवंडर तक का खतरा, मौसम विभाग ने बताया शहर का नाम

UP Weather Today: यूपी के 18 शहरों में आंधी-बारिश का अलर्ट, गिरेंगे ओले, फिर बदलेगा मौसम, जानें IMD पूर्वानुमान

2 min read
Google source verification
lucknow_weather_31.jpg

यूपी के कई हिस्सों में मौसम (Weather Update) के बदलते मिजाज के कारण गर्मी में भी सुहावना मौसम का लोग लुफ्त उठा रहे हैं। बीच-बीच में बारिश (Rain) और बूंदाबादी ने लगातार लोगों को गर्मी के तपिश से बचाया है। इस बीच लोगों को मॉनसून (Monsoon Update) का बेसब्री से इंतजार है। लेकिन भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) का लेटेस्ट अपडेट लोगों को परेशान कर सकता है। IMD के अनुसार 8 जून से 11 जून के बीच तापमान बढ़ने की संभावना है।

न्यूज एजेंसी ANI के अनुसार IMD ने बताया है कि दिल्ली-NCR (Delhi-NCR Weather Update) और उत्तर प्रदेश में तापमान में वृद्धि की उम्मीद है। IMD की भविष्यवाणी ऐसे समय में आई है जब चिलचिलाती गर्मी पहले से ही लोगों को परेशान कर रही है। IMD के रीजनल हेड कुलदीप श्रीवास्तव ने बताया कि उत्तर प्रदेश में तापमान बढ़ने की संभावना है।

8 से 11 जून तक कुछ हिस्सों में तापमान 45 डिग्री सेल्सियस तक जा सकता है। इस दौरान आसमान साफ रहेगा। 10 या 11 तारीख तक दिल्ली-NCR का तापमान 41 डिग्री सेल्सियस तक जा सकता है। लेकिन दूसरी तरफ 9 जून से दिल्‍ली-NCR में दिन के वक्त तेज गर्म हवाएं चल सकती हैं।

10 जून तक लू चलने का अलर्ट है। यूपी के कई इलाकों में गरज के साथ तेज हवाएं (50-60 किलोमीटर प्रति घंटा) चलने का अनुमान है। मॉनूसन की राह तक रहे केरल में झमाझम बारिश का दौर जारी है। वहां 10 जून तक ऐसे ही भारी बारिश का अनुमान है। IMD ने कहा कि मॉनसून आने में 2-3 दिन की देरी हो सकती है। इस लिए मौसम विभाग का कहना है कि यूपी में मौसम का आंकलन करना इन दिनों कठिन है।

पश्चिमी और पूर्वी जिलों में 60 किमी प्रतिघंटा की रफ्तार से आंधी चलने और गरज-चमक के साथ बारिश के आसार हैं। राज्य में मंगलवार को भी बारिश की संभावना को देखते हुए आईएमडी (IMD) ने अलर्ट जारी किया है। विभाग ने राज्य के कुछ जिलों में ऑरेंज अलर्ट (Orange Alert) और कई जिलों में येलो अलर्ट (Yellow Alert) जारी किया है।
मौसम विभाग ने राज्य में बागपत, मुजफ्फरनगर, मेरठ, गाजियाबाद, अमरोहा, बुलंदशहर, अलीगढ़, मथुरा, हाथरस, आगरा, फिरोजाबाद, एटा, कासगंज, मैनपुरी, फर्रुखाबाद, इलाहाबाद,हरदोई, सीतापुर, कन्नौज, उन्नाव, लखनऊ, बाराबंकी, रायबरेली, इटावा, कानपुर नगर, कानपुर देहात, जालौन, हमीरपुर, महोबा, झांसी, ललीतपुर और आसपास के इलाकों में तेज बारिश की संभावना है। इन 24 जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।
इन जिलों में येलो अलर्ट
वहीं राज्य के शामली, सहारनपुर, बिजनौर, संभल, रामपुर, बदायूं, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, लखीमपुर खीरी, बहराइच, श्रावस्ती, बलरामपुर, गोड़ा, अयोध्या, अमेठी, सुल्तानपुर, अंबेडकर नगर, प्रतापगढ़, फतेहपुर, बांदा, कौशांबी, चित्रकुट, प्रयागराज और आसपास के इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश हो रही है। इन जिलों में येलो अलर्ट जारी किया गया है।


बड़ी खबरें

View All

प्रयागराज

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग