Weather Update: उत्तर प्रदेश में मौसम की हालत कभी खुशी-कभी गम जैसी हो गई है। अब मौसम विभाग ने नया अलर्ट जारी किया है। इसके तहत इन जिलों में भीषण बारिश शुरू होने वाली है।
Weather Update: उत्तर प्रदेश में मौसम की हालत कभी खुशी-कभी गम जैसी हो गई है। अब मौसम विभाग ने नया अलर्ट जारी किया है। इसके तहत इन जिलों में भीषण बारिश शुरू होने वाली है। शहीद चंद्रशेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय कानपुर के वरिष्ठ कृषि-मौसम वैज्ञानिक डॉ. एसएन सुनील पांडेय ने बताया कि मौजूदा समय में मानसून ट्रफ अमृतसर, चंडीगढ़, बरेली, गोरखपुर, पटना, मालदा से होते हुए पूर्व की ओर नागालैंड की ओर गुजर रही है। चक्रवाती परिसंचरण पूर्वी बांग्लादेश और आसपास के क्षेत्रों पर है। पश्चिमी विक्षोभ को मध्य क्षोभमंडलीय पश्चिमी हवाओं में एक गर्त के रूप में देखा जाता है, जिसकी धुरी औसत समुद्र तल से 5.8 किमी ऊपर लगभग 75 डिग्री पूर्व देशांतर के साथ 32°उत्तर अक्षांश के उत्तर में होती है। उत्तर पश्चिमी बंगाल की खाड़ी और आसपास के क्षेत्रों पर चक्रवाती परिसंचरण बना हुआ है।
जानिए इस पूरे सप्ताह कैसा रहेगा उत्तर प्रदेश का मौसम?
शहीद चंद्र शेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय कानपुर के वरिष्ठ मौसम-कृषि वैज्ञानिक डॉ. एसएन सुनील पांडेय के अनुसार अगले पांच दिनों में मानसून अपने कई रंग दिखाएगा। इस बीच पूरे प्रदेश में कहीं हल्के से मध्यम बादल छाए रहेंगे तो कहीं झमाझम बारिश की संभावना है। हालांकि उन्होंने कानपुर में बारिश की संभावना से इनकार किया है।
उन्होंने बताया कि 14 अगस्त को प्रदेश में भारी बारिश का अनुमान है। इसके साथ दोनों हिस्सों यानी पूर्वी यूपी और पश्चिमी यूपी में कहीं-कहीं तेज बारिश और बिजली भी गिर सकती है। जबकि 15 अगस्त को पूर्वी यूपी की अपेक्षा पश्चिमी यूपी में ज्यादा जगह बारिश हो सकती है। 16 और 17 अगस्त को पश्चिमी यूपी में एक दो स्थान पर और पूर्वी यूपी में कुछ स्थान पर बारिश हो सकती है। बारिश का यह सिलसिला 19 अगस्त तक चलेगा।
इन जिलों में थोड़ी देर बाद ही शुरू होगी झमाझम बारिश
मिर्जापुर, चंदौली, संत रविदास नगर, वाराणसी, जौनपुर और इसके आसपास के इलाकों में भारी बारिश के साथ वज्रपात की संभावना है। इस दौरान 30-40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलने का अनुमान है।