कुंभ में हुआ है सबसे बड़ा घोटाला अखिलेश यादव ने कहा कि ये चुनाव देश का सबसे बड़ा चुनाव है। ये उत्तर प्रदेश का चुनाव नहीं बल्कि देश का चुनाव है। समाजवादी पार्टी ने जो वादा किया है उसे सरकार बनने पर पूरा करेगी। बीजेपी पर निशाना साधते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा सरकार में सिर्फ और सिर्फ बेरोजगारी बढ़ी है। भारतीय जनता पार्टी के लोग झूठ बोलते हैं। भाजपा सरकार में कुम्भ में सबसे बड़ा घोटाला हुआ है। नवजवानों पर लाठी चली है और कोरोना काल में लाशें बही है। अब समय आ गया है साइकिल का इतना बटन दबा दो कि 10 मार्च को इनको हिसाब देना मुश्किल पड़ जाए।
भाजपा में जितने बड़े है नेता, उतना बड़ा बोलते हैं झूठ अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा में जो छोटे नेता है वो छोटा झूठ बोल रहे हैं। जो बड़े नेता है वह बड़ा झूठ बोलते हैं, और जो सबसे बड़े नेता है वह सबसे बड़ा झूठ बोलते हैं। प्रयागराज की जनता अब मन बना ली है, झूठ बोलने वाले अगर वोट मांगने आये तो उन्हें वोट नहीं झूठ का आईना दिखाना है। भारतीय जनता पार्टी को इस बार लोहे के चना चबाना पड़ेगा। इन्होंने ने कहा था कि किसानों की आय दुगनी होगी, बताओ कहा आय दुगनी हुई। भाजपा सरकार में डीजल, पेट्रोल, सरसों तेल और गैस महंगा हो गया है। समाजवादी सरकार बनेगी तो युवाओं को रोजगार और बेहतर शिक्षा मिलेगी और महंगाई कम होगी।
11 लाख खाली पद होंगे पूरे, फौज की निकेगी भर्ती समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि शिक्षा विभाग में जितनी भर्तियां खाली है वह सभी भर्ती समाजवादी सरकार बनेगी तो भारी जाएंगी। यूपी में 11 लाख पद खाली है अगर समाजवादी सरकार बनेगी 11 लाख पद भरें जाएंगे। समाजवादी सरकार बनेगी फौज और पुलिस में भर्ती निकलेगी। युवाओं बेहतर शिक्षा के साथ ही रोजगार मिलेगा। सभी नवजवानों ने अब पांच साल इंतजार किया है अब पांच साल अपने भविष्य के वोटिंग करेंगे।
बाबा मुख्यमंत्री पर साधा निशाना यूपी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर निशाना साधते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि बाबा मुख्यमंत्री सिर्फ नाम बदलते है। जो दूसरे का नाम बदलते थे, अब उनका नाम बाबा बुलडोजर रख दिया गया है। हमारे बुलडोजर बाबा कमाल के हैं वह गर्मी निकलने की बात करते हैं और 27 को यहां के लोग अब उनका दम निकाल देंगे। उत्तर प्रदेश को खुशहाली की ओर ले जाने का काम समाजवादी सरकार करेगी। सरकार बनेंगी तो यूपी की अर्थव्यवस्था ठीक करने का काम करेंगे।
300 यूनिट बिजली फ्री अखिलेश यादव ने कहा कि यूपी में सपा सरकार बनेगी तो सभी को 300 यूनिट बिजली फ़्री मिलेगी।किसानों की सिंचाई बिल पूरा माफ होगा। जब से समाजवादी पार्टी ने 300 यूनिट फ्री बिलजी देने की बात कही है तब से भाजपाइयों की बिजली गुल हो गई है। समाजवादी सरकार ने जो वादा किया है उसे पूरा करेगी। महिलाओं को जो समाजवादी सरकार में पेंशन मिलता था अब वह बढ़कर 1500 महीना और साल में 18 हजार महीना मिलेगा।
सरकार बनते ही होगी जातिय जनगणना प्रयागराज में गरजते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा ने जो कहा वह नहीं किया है लेकिन समाजवादी पार्टी की सरकार बनेगी तो तीन महीने के भीतर जातीय जनगणना होगी। बाबा मुख्यमंत्री अब अपने आवास पर पोताई वाला बुलाना शुरू कर दिया है। भाजपा के मंत्री कहते थे कि हवाई चप्पल वाले करेंगे हवाई जहाज का सफर, लेकिन महंगाई इतनी बढ़ा दी की हवाई चप्पल नहीं पहन पा रहे हैं लोग। समाजवादी सरकार बनेगी तो सरकार जनता के हित में करेगी काम।