
Up Assembly Election 2022: असुउद्दीन ओवैसी पर हुए हमले को लेकर AIMIM कार्यकताओं ने जाने क्यों लिखा राष्ट्रपति को खत, पंचसूत्रीय मांग
प्रयागराज: ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) पार्टी के कार्यकताओं ने असुउद्दीन ओवैसी पर हुए हमले का विरोध करते हुए प्रयागराज सिविल लाइन धरना स्थल पर जोरदार प्रदर्शन किया। पार्टी के जिलाध्यक्ष मोहम्मद शाह ने कहा कि पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व लोकसभा सांसद बैरिस्टर असदुद्दीन ओवैसी और उनके पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष शौकत अली हैदराबाद के पूर्व मेयर माजिद हुसैन व अन्य लोग जनपद मेरठ के किठौर विधानसभा क्षेत्र में चुनाव प्रचार जनसंपर्क करने जा रहे थे तभी उनके ऊपर हुए जानलेवा हमले को लेकर विरोध जताया जा रहा है। असुउद्दीन ओवैसी को सुरक्षा मिले इसके लिए प्रयागराज के एआईएमआईएम कार्यकताओं ने राष्ट्रपति को खत के माध्यम से पंचसूत्रीय मांग की है।
घटना को लेकर कार्यकताओं में है आक्रोश
एआईएमआईएम जिला अध्यक्ष ने जानकारी देते हुए बताया कि असुउद्दीन ओवैसी दिल्ली जा रहे थे। जैसे कि उनकी गाड़ी जनपद हापुड़ के पिलखुआ थाना क्षेत्र के हिजारसी टोल प्लाजा के पास पहुंची तभी अचानक कुछ अज्ञात हमलावरों द्वारा जान से मारने की नियत से अपने हाथों में लिए आधुनिक हथियार से ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी। जिससे गाड़ी में मौजूद असदुद्दीन ओवैसी व प्रदेश अध्यक्ष शौकत अली और पूर्व मेयर हैदराबाद माजिद हुसैन बाल- बाल बच गए। दिनदहाड़े सरेआम फायरिंग करके हमलावर मौके से फरार हो गए सीसीटीवी कैमरे के माध्यम से जानकारी मिला कि दो हमलावर को पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया है। उनसे असले भी बरामद हुए हैं। इस तरह के घटना को लेकर पार्टी के समस्त पदाधिकारी कड़े शब्दों में निंदा करते हैं। इस प्रकार के अपराधियों के रहते उत्तर प्रदेश के में निष्पक्ष चुनाव नहीं किया जा सकता है।
खत से राष्ट्रपति से रखी पंचसूत्रीय मांग
1. पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व लोक सभा सांसद बैरिस्टर असदुद्दीन ओवैसी पर हुए जानलेवा हमले की उच्च स्तरीय निष्पक्ष जांच कराई जाए। जिससे कि घटना में शामिल सभी हमलावरों एवं गलत शक्तियों का खुलासा हो सके ।
2. घटना में शामिल सभी अभियुक्तों को कड़ी से कड़ी सजा दी जाए ।
3. घटना में शामिल सभी हमलावरो व षड्यंत्रकारियो पर राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (NSA)के तहत कार्यवाही की जाए।
4. पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व लोक सभा सांसद बैरिस्टर असदुद्दीन ओवैसी कि भविष्य में चुनावी सभा के दौरान सभा स्थल पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था का इंतजाम किया जाए।
5. पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व लोकसभा सांसद बैरिस्टर असदुद्दीन ओवैसी को जेड श्रेणी (z+)की सुरक्षा एवं पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष शौकत अली को वाई श्रेणी की सुरक्षा तत्काल उपलब्ध कराई जाए ।
Published on:
04 Feb 2022 11:25 pm
बड़ी खबरें
View Allप्रयागराज
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
