scriptमाफिया अतीक अहमद के दोनों बेटों पर योगी सरकार ने कसा शिकंजा, जाने क्यों छोटे बेटे पर 50 हजार और बड़े बेटे पर ढाई लाख का इनाम घोषित | Yogi government tightens noose on both sons of mafia Atiq Ahmed | Patrika News

माफिया अतीक अहमद के दोनों बेटों पर योगी सरकार ने कसा शिकंजा, जाने क्यों छोटे बेटे पर 50 हजार और बड़े बेटे पर ढाई लाख का इनाम घोषित

locationप्रयागराजPublished: Apr 13, 2022 11:40:24 am

Submitted by:

Sumit Yadav

माफिया अतीक अहमद के बेटे मो. अली और उसके परिवार की मुश्किलें और बढ़ गईं हैं। प्रयागराज जोन आईजी राकेश कुमार सिंह ने बाहुबली अतीक के छोटे बेटे अली के खिलाफ 50 हजार रुपये का इनाम घोषित किया है। पिछले कई महीनों से पुलिस को अली की तलाश है। इसके साथ लंबे समय से फरार चल रहे बड़े बेटे पर ढाई लाख का इनाम घोषित किया गया है।

माफिया अतीक अहमद के दोनों बेटों पर योगी सरकार ने कसा शिकंजा, जाने क्यों छोटे बेटे पर 50 हजार और बड़े बेटे पर ढाई लाख का इनाम घोषित

माफिया अतीक अहमद के दोनों बेटों पर योगी सरकार ने कसा शिकंजा, जाने क्यों छोटे बेटे पर 50 हजार और बड़े बेटे पर ढाई लाख का इनाम घोषित

प्रयागराज: योगी सरकार दूसरी बनते ही माफियाओं पर लगातार कहर बरसा रही है। सरकार बनते ही बाहुबलियों की संपत्ति नष्ट करने और फरारी काट रहे अपराधी की गिरफ्तारी पर जोर दिया है। इसी क्रम में माफिया अतीक अहमद के बेटे मो. अली और उसके परिवार की मुश्किलें और बढ़ गईं हैं। प्रयागराज जोन आईजी राकेश कुमार सिंह ने बाहुबली अतीक के छोटे बेटे अली के खिलाफ 50 हजार रुपये का इनाम घोषित किया है। पिछले कई महीनों से पुलिस को अली की तलाश है। इसके साथ लंबे समय से फरार चल रहे बड़े बेटे पर ढाई लाख का इनाम घोषित किया गया है।
31 दिसम्बर से फरार है अली

बाहुबली अतीक अहमद के छोटे बेटे और उनके 15 साथियों के नाम चकिया निवासी प्रापर्टी डीलर मो. जीशान ने पिछले वर्ष 31 दिसंबर को करेली थाने में उनके खिलाफ बलवा, हत्या की कोशिश, पांच करोड़ की रंगदारी मांगने आदि धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया था। पुलिस ने मौके से अली के दो साथियों सैफ मामा और फहाद को पकड़कर पिस्टल, तमंचा और कारतूस बरामद किया था। अली की गिरफ्तारी न होने पर फरवरी माह में एसएसपी अजय कुमार ने उस पर 25 हजार का इनाम घोषित किया था। लेकिन अब यह इनाम बढ़ाकर 50 हजार कर दिया गया है। करेली थाना प्रभारी अनुराग शर्मा का कहना है कि लंबे समय से अली के फरार होने के कारण आइजी डा. राकेश कुमार सिंह ने उस पर इनाम की धनराशि बढ़ाई है। पुलिस लगातार तलाश में जुटी है।
यह भी पढ़ें

UP MLC Elections 2022: एमएलसी चुनाव जीतने के बाद सपा को लेकर क्या बोले राजा भैया, कहा- जो लड़े वो मुहं की खाई

बड़ा बेटा है ढाई लाख इनामी

बाहुबली माफिया अतीक अहमद के बड़े बेटे मो. उमर के खिलाफ पहले से ही ढाई लाख रुपये का इनाम घोषित है। पुलिस के साथ ही सीबीआई और एसटीएफ को भी उसकी तलाश है। लंबे समय से फरार मो. उमर की आज तक पुलिस लोकेशन तक ट्रेस नहीं कर सकी है। उसकी तलाश में उप्र के साथ ही दूसरे राज्यों में भी पुलिस दबिश दे चुकी है, लेकिन वह हाथ नहीं लग सका है। बाहुबली के दोनों बेटों पर योगी सरकार की नजर है।

ट्रेंडिंग वीडियो