5 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सांसद संगम लाल गुप्ता के स्कूल बस की टक्कर से युवक की मौत, परिजनों ने किया हंगामा

प्रतापगढ़ में रानीगंज थाना क्षेत्र का है। अजगरा के 26 वर्षीय राहुल सरोज गुरुवार को बाइक पर सवार होकर पत्नी से मिलने अपनी ससुराल रानीगंज तहसील के गौरा जा रहा था। नगर कोतवाली के कटरा मेदनीगंज में मां शीतला देवी मंदिर के गेट पर सांसद संगम लाल गुप्ता के स्कूल की बस की टक्कर से उसकी मौत हो गई थी। बस में स्कूल के बच्चे भी सवार थे।

less than 1 minute read
Google source verification
सांसद संगम लाल गुप्ता के स्कूल बस की टक्कर से युवक की मौत, परिजनों ने किया हंगामा

सांसद संगम लाल गुप्ता के स्कूल बस की टक्कर से युवक की मौत, परिजनों ने किया हंगामा

प्रयागराज: यूपी के प्रतापगढ़ जिले के सांसद के स्कूल बस की टक्कर से एक युवक मौत हो गई है। इसके बाद परिजनों ने सांसद से मिलने के लिए शव को रखकर हंगामा किया। काफी देर तक हंगामा करने के बावजूद सांसद नहीं पहुंचे तो खेत में ही युवक का अंतिम संस्कार किया।

बस की टक्‍कर से मौत मामला

जानकारी मिली है कि मामला प्रतापगढ़ में रानीगंज थाना क्षेत्र का है। अजगरा के 26 वर्षीय राहुल सरोज गुरुवार को बाइक पर सवार होकर पत्नी से मिलने अपनी ससुराल रानीगंज तहसील के गौरा जा रहा था। नगर कोतवाली के कटरा मेदनीगंज में मां शीतला देवी मंदिर के गेट पर सांसद संगम लाल गुप्ता के स्कूल की बस की टक्कर से उसकी मौत हो गई थी। बस में स्कूल के बच्चे भी सवार थे। इसके बाद घटना स्थल पर मौजूद लोगों ने युवक को अस्पताल ले गए जहां पर डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। इसके बाद डेडबॉडी को पोस्टमार्टम हाउस भेजा गया।

यह भी पढ़ें: प्रतापगढ़ पहुंचे शिवपाल यादव, अखिलेश यादव पर साधा निशाना, कहा- 2024 में देंगे जवाब

घटना को लेकर सांसद के पीड़ित परिवार से न मिलने से लोगों में उनके प्रति आक्रोश बना है। स्वजन शव का अंतिम संस्कार करने के लिए खेत में लेकर गए। घटना के बाद से बस चालक फरार है। फरार चल रहे बस चालक की तलाश में नगर कोतवाली पुलिस व कटरा चौकी इंचार्ज को लगाया गया है। उधर सांसद संगमलाल गुप्‍ता ने घटना का दुख जताते हुए यह कहा कि मृतक के स्वजन को हर संभव मदद की जाएगी। क्लेम का पैसा भी दिलाया जाएगा।