30 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

शाइस्ता पर जैनब ने जड़ा आरोप, असद की वजह से हुई अशरफ की हत्या, संपत्तियों का बंटवारा चाहती है माफिया की बीवी

Allahabad News: जैनब चाहती है कि संपत्तियों का बराबर से बंटवारा होना चाहिए। अतीक और अशरफ के रिश्ते बहुत अच्छे थे। दोनों भाई हमेशा साथ रहते थे लेकिन अब...

2 min read
Google source verification
Zainab Fatima alleges Ashraf ahmed was murdered because of Asad ahmed

बाएं से शाइस्ता परवीन बीच में अशरफ अहमद दाएं में जैनब फातिमा

Allahabad News: अतीक-अशरफ अहमद की हत्या के बाद से हर रोज खुलासे हो रहे हैं। साथ ही प्रयागराज की चर्चित उमेश पाल शूटआउट केस में रोजाना नए खुलासे हो रहे हैं। ये खुलासे कोई और नहीं बल्कि अतीक का वकील खान सौलत हनीफ पुलिस कस्टडी में कर रहा है।

इसी बीच बड़ा खुलासा हुआ है, पुलिस की पूछताछ में अतीक के वकील और उमेश पाल अपहरण कांड में दोषी सौलत हनीफ ने बड़ा दावा किया है। हनीफ ने पुलिस को बताया कि जैनब का मानना है कि शाइस्ता के बेटे असद की वजह से ही उसके पति अशरफ की हत्या हुई है।

अतीक और अशरफ के रिश्ते बहुत अच्छे थे
सौलत हनीफ ने दावा किया कि जायदाद में बराबर की हिस्सेदारी के लिए अशरफ की पत्नी जैनब कानून का सहारा भी ले सकती है। जैनब चाहती है कि संपत्तियों का बराबर से बंटवारा होना चाहिए। अतीक और अशरफ के रिश्ते बहुत अच्छे थे। दोनों भाई हमेशा साथ रहते थे।

यह भी पढ़ें: शाइस्ता और जैनब में हमेशा रहा 36 का आंकड़ा, अब दोनों साथ काट रहीं फरारी, जानिए क्यों थी लड़ाई?

दोनों भाइयों के बीच कभी किसी बात को लेकर मतभेद नहीं हुआ। लेकिन उनकी मौत के बाद ही शाइस्ता और जैनब की आपसी लड़ाई की खबर सामने आ रही है। उमेश पाल शूटआउट केस में शाइस्ता और जैनब दोनों ही आरोपी हैं, पुलिस इन दोनों को ही तलाश में जुटी हुई है। परिवार में जैनब फिलहाल अलग-थलग पड़ गई है।

16 सेकंड में 14 राउंड फायरिंग की गई थी दोनों भाइयों पर
प्रयागराज में अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की 15 अप्रैल शनिवार रात साढ़े दस बजे हत्या कर दी थी। 3 हमलावरों ने दोनों भाइयों को मौत के घाट उतार दिया था। अतीक-अशरफ को गोली से छलनी करने के बाद आरोपी फिल्मी स्टाइल में दोनों हाथ खड़े करके खुद को सरेंडर कर दिया था। 16 सेकंड में 14 राउंड फायरिंग की गई थी, जिसमें मौके पर ही अतीक और अशरफ की मौत हो गई थी।

Story Loader