
सीसीटीवी फुटेज में भागते दो नकाबपोश बदमाश (patrika)
खैरथल में जिला कलेक्ट्रेट के पास उस समय हड़कंप मच गया जब श्याम इंडस्ट्रीज के मुनीम से दिनदहाड़े ₹2.5 लाख की लूट की सनसनीखेज वारदात को अंजाम दिया गया। घटना सोमवार दोपहर की बताई जा रही है, जब मुनीम मंडी से कैश लेकर लौट रहा था।
केटीएम बाइक पर सवार दो नकाबपोश बदमाशों ने मुनीम का पीछा करते हुए जैसे ही वह कलेक्ट्रेट के पास पहुंचा, उसे रोककर कट्टा तान दिया और कैश से भरा बैग छीनकर फरार हो गए। पूरी वारदात इतनी फुर्ती से हुई कि आसपास के लोग कुछ समझ पाते, उससे पहले ही आरोपी आंखों से ओझल हो गए।
घटनास्थल जिला सचिवालय के बेहद करीब होने के चलते पुलिस और प्रशासन की सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं। सूचना मिलते ही इलाका थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की, लेकिन अब तक बदमाशों का कोई सुराग नहीं लग पाया है।
घटना के बाद से व्यापारियों में दहशत का माहौल है। व्यापार समिति ने इसे सुरक्षा में बड़ी चूक बताया है और व्यापारियों से सतर्कता तथा एकजुटता बनाए रखने की अपील की है। समिति ने पुलिस प्रशासन से जल्द से जल्द आरोपियों को गिरफ्तार कर कार्रवाई की मांग की है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगालने में जुटी है और मुख्य चौराहों व मार्गों पर नाकाबंदी कर दी गई है।
Updated on:
07 Jul 2025 03:33 pm
Published on:
07 Jul 2025 03:32 pm
बड़ी खबरें
View Allअलवर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
