
व्यवस्था के लिहाज से वर्ष 2016 कड़वे-मीठे अनुभवों का रहा। इस साल कई एेसे अपराध हुए, जिन्होंने पूरे शहर को झकझोर कर रख दिया। हालांकि, बाद में पुलिस ने इनमें आरोपितों को पकड़ राहत दी। कई मामले पुलिस के लिए अनसुलझे भी रहे, जिनमें लाख हाथ-पैर मारने के बाद भी पुलिस को सफलता नहीं मिली।
मानव अंग मिलने से फैली सनसनी
1 नवम्बर को शहर में दिवाली व गोवद्र्धन पूजा के दिन क्षत-विक्षत मानव अंग मिलने से सनसनी फैल गई। दिवाली के दिन रात करीब पौने बारह बजे स्कीम एक स्थित कबूतर पार्क के पास किसी व्यक्ति का कटा हुआ पैर मिला। अगले दिन चांवड़ पाड़ी में दो कटे हाथ मिले। इसके बाद पुलिस को धड़ व खोपड़ी सहित लम्बे बालों का गुच्छा मिला। बाद में मामले में पुलिस ने साइको किलर योगेश मल्होत्रा उर्फ चूचू को गिरफ्तार किया, जिसने अपनी पत्नी की हत्या कर उसके अंगों को काट-काटकर शहर में फेंकना स्वीकार किया।
15 करोड़ के गबन ने चौंकाया
22 दिसम्बर को अलवर अरबन को-ऑपरेटिव बैंक में 15 करोड़ के गबन मामले में एसओजी ने बैंक चेयरमैन मृदुल जोशी, पूर्व चेयरमैन ओमप्रकाश सैनी, बैंक के सीईओ महेश मुद्गल, मास्टर माइंड अभिषेक जोशी व उसके पिता बैंक निदेशक अशोक जोशी को गिरफ्तार किया। इससे पहले किशनगढ़बास पुलिस ने 19 नवम्बर को तीन लग्जरी कारों से 1 करोड़ 32 लाख 43 हजार रुपए जब्त किए। कोतवाली पुलिस ने बैंक मैनेजर दीपक कुमार व उसके सहयोगी शशि मोहन को गिरफ्तार किया था। बाद में जांच एसओजी को सौंपी गई।
कुख्यात अपराधी लादेन गिरफ्तार
18 दिसम्बर को पुलिस ने कुख्यात अपराधी कृष्ण गुर्जर उर्फ लादेन को गिरफ्तार किया। यह चालानी गार्डों की मदद से 29 अक्टूबर को हरियाणा के सुपारी किलर कुलदीप यादव उर्फ डॉक्टर के साथ फरार हो गया था। इसके कब्जे से दो विदेशी पिस्टल व कारतूस बरामद किए। फिलहाल कुलदीप यादव फरार चल रहा है।
कैशियर से लूट का खुलासा
करीब चार माह पहले बैंक में कैश जमा कराने जा रहे सागरमल एण्ड कम्पनी के कैशियर व कर्मचारी से 5 लाख रुपए की लूट का खुलासा कर 17 अगस्त को पुलिस ने चार आरोपितों को गिरफ्तार किया। आरोपितों ने एक रेडीमेड व्यापारी से 80 हजार रुपए की लूट भी की।
नोटबंदी के बाद मिलते रहे नोट
नोटबंदी के बाद कई बार नोटों की बड़ी खेप पकड़ी गई। 19 नवम्बर को किशनगढ़बास में 1 करोड़ 32 लाख 43 हजार रुपए की बरामदगी के बाद तिजारा में भी पुलिस को 18 लाख रुपए की खेप मिली। अलवर में पुलिस ने ईटाराणा पुलिया के पास से एक कार से 11 लाख रुपए बरामद कर तीन जनों को हिरासत में लिया।
रस्सियों से बांध ले गए युवती को
22 जून को दहेज प्रताडऩा के एक मामले में बैंक कॉलोनी निवासी एक युवती को झारखण्ड पुलिस रस्सियों से बांधकर ले गई। यह मामला मीडिया में खूब उछला। हालांकि, बाद में झारखण्ड के गढवा एसपी ने चारों पुलिसकर्मियों को निलम्बित कर दिया।
बच्चों सहित गटका जहर
15 फरवरी को शहर के स्कीम 10 में एक दम्पती ने अपनी दो बच्चियों सहित जहर खाकर जीवनलीला समाप्त कर ली। इस घटना से शहर में सन्नाटा छा गया।
व्यापारी को दिनदहाड़े मारी गोली
4 मार्च को बहरोड़ के मुख्य बाजार में दिनदहाड़े एक व्यापारी की गोली मारकर हत्या कर दी गई। घटना के विरोध में व्यापारियों ने जुलूस निकाला और पुलिस अधीक्षक से मिले।
व्यापारी को दिनदहाड़े मारी गोली
4 मार्च को बहरोड़ के मुख्य बाजार में दिनदहाड़े एक व्यापारी की गोली मारकर हत्या कर दी गई। घटना के विरोध में व्यापारियों ने जुलूस निकाला और पुलिस अधीक्षक से मिले।
डिस्पोजल व्यापारी की हत्या
डिस्पोजल व्यापारी की 2 जुलाई को दिनदहाड़े अज्ञात बदमाशों ने गला रेतकर हत्या कर दी। बदमाश ने व्यापारी पर चाकू से वार भी किया। खास बात यह है कि इस हत्याकांड का खुलासा पुलिस अब तक नहीं कर सकी है।
हमारे विश्वविद्यालयने कराई परीक्षाएं
इस बार जिले में राजर्षि भर्तृहरि मत्स्य विश्वविद्यालय ने स्नातक और स्नातकोत्तर प्रथम वर्ष की परीक्षाएं कराई। हालांकि, पहले वर्ष परीक्षा परिणााम को लेकर छात्रों ने असंतोष जताया। इसके चलते विद्यार्थियों ने आंदोलन भी किए। वहीं विश्वविद्यालय को स्थायी रूप से कुलपति भी मिल गए। इधर, हल्दीना में प्रस्तावित विश्वविद्यालय के भवन के लिए चारदीवारी भी बनकर तैयार हो गई।
400 से अधिक स्कूल मर्ज
इस शिक्षा सत्र में अलवर जिले में 400 से अधिक स्कूलों को माध्यमिक और सीनियर माध्यमिक विद्यालयों में मर्ज किया गया। इस कारण काफी स्कूल भवन खाली हो गए। इनको अन्य काम में लेने पर उच्च स्तर पर विचार-विमर्श में ही साल बीत गया, लेकिन कोई निर्णय नहीं हो पाया।
डीएमआई पर लटक रही तलवार, आस अब भी बाकी
चिकित्सा व्यवस्था व विकास कार्यों के लिहाज से 2016 को जिले के लिए निराशाजनक ही कहा जाएगा। इस साल भी लोगों की उम्मीद पूरी नहीं हुई। सालभर शहरवासी उम्मीद पूरी होने का इंतजार करते रहे, लेकिन एनसीआर में होने के बाद भी अलवर के हाथ खाली ही रहे। ईएसआईसी मेडिकल कॉलेज 2016 में भी शुरू नहीं हो सका।
डीएमआईसी प्रोजेक्ट के तहत भी अलवर जिले में कोई नए कार्य शुरू नहीं हुए। कोटकासिम में प्रदेश का पहला ग्रीन कार्गो व यात्री हवाई अड्डे प्रोजेक्ट पर भी काम शुरू नहीं हुआ। भिवाड़ी व नीमराणा में डीएमआईसी प्रोजेक्ट के लिए जमीन अधिग्रहण प्रक्रिया अभी तक लटकी हुई है। बांदीकुई व अलवर जंक्शन पर नए प्लेटफॉर्म का काम भी शुरू नहीं हुआ।
जनाना अस्पताल में खुला मदर मिल्क बैंक
जनाना अस्पताल में मदर मिल्क बैंक व पालना गृह शुरू हुआ। सामान्य अस्पताल के सामने धर्मशाला का उद्घाटन कराया गया। अलवर जंक्शन के सामने कार पार्किंग शुरू हुई। इन छोटे मोटे कार्यों के अलावा स्वास्थ्य विभाग में कोई नए कार्य नहीं हुए।
जेल की मिली जमीन
सामान्य अस्पताल प्रशासन को प्रदेश सरकार के मेडिकल कॉलेज के लिए जेल की 17 बीघा जमीन मिली है। पीएमओ के नाम जमीन की रजिस्ट्री हो चुकी है, लेकिन उस पर निर्माण कार्य कब शुरू होगा। इस पर संशय है।
बांदीकुई रेल मार्ग पर होगा दोहरीकरण
अलवर बांदीकुई रेलवे मार्ग पर रेलवे लाइन के दोहरीकरण के लिए रेलवे की मंजूरी मिली चुकी है। 65 किलोमीटर लम्बे मार्ग पर थोड़ा बहुत कार्य भी शुरू हो गया है। इसके तहत अलवर जंक्शन पर नए प्लेट फार्म, नई रेलवे
सहित कई कार्य होने हैं।
प्राधिकरण को मिली मंजूरी
प्रदेश सरकार की तरफ से रिजनल डवलपमेंट एक्ट के लिए विशेष कानून बनाया गया है। इसकी मंजूरी मिल गई है। उसके अलावा कार्गो व यात्री एयरपोर्ट के लिए नागरिक उड्डयन मंत्रालय की साइट क्लियरेंस मिली है।
दिल्ली-अलवर रैपिड रेल की बंधी आस
साल के अंत में एनसीआर बोर्ड ने दिल्ली अलवर वाया रेवाड़ी को रैपिड रेल के लिए मंजूरी दी। इस प्रोजेक्ट को सड़क परिवहन मंत्रालय के पास भेजा गया है। इससे पहले कई बार इसमें बदलाव हो चुके हैं व इसको मंजूरी मिल चुकी है।
कोमल गिरी बोरवेल में, अभियान चला कराए बंद
रैणी के बैरेर में कोमल की बोरवेल में गिरने से मौत के बाद जिले में खुले पड़े अन्य बोरवेल बंद कराने के लिए राजस्थान पत्रिका ने अभियान चलाया। इससे गांवों व ढाणियों में खुले बोरवेल व कुएं बंद करवाए। इस सम्बन्ध में प्रशासन ने भी आदेश जारी किए।
सिंथेटिक ट्रैक अधूरा
खेलों में यह वर्ष कई उपलब्धियों के नाम रहा। अलवर की खेल प्रतिभा यशिका सिंह ने निशानेबाजी में अलवर जिले का नाम ऊंचा किया और पदक जीता। हालांकि, यहां सिंथेटिक ट्रैक बनाने की मांग इस वर्ष भी अधूरी रही।
आयकर की बड़ी कार्रवाई
2016 का वर्ष आयकर विभाग के लिए खास रहा। इस वर्ष करीब 100 लोगों ने आय की स्वघोषित योजना में आवेदन कर अपनी अघोषित आय बताई। इस वर्ष शहर के बड़े औद्योगिक घराने विजय सॉल्वेक्स पर आयकर विभाग की बड़ी कार्रवाई हुई, जिसमें करोड़ों की अघोषित आय सामने आई।
अन्न का बताया महत्व
स्वर्णकार समाज की ओर से पहली बार अजमीढ़ महाराज की शोभायात्रा निकाली गई। ब्राह्मण समाज की ओर से भी पहली बार सामूहिक विवाह का आयेाजन किया गया। वहीं युवाओं ने अन्न बचाने की पहल करते हुए अन्न बचाओ अभियान चलाकर समाज को झुठन ना छोडऩे के लिए अभियान की शुरुआत की।
अलवर के खाते में आए 147 करोड़
अलवर शहर में सिर्फ 147 करोड़ रुपए की लागत से एनसीआर योजना के तहत जलदाय विभाग में नई पानी की टंकी, टैंक व नई पाइप लाइन डालने का कार्य शुरू हुआ है। उससे लोगों को कोई खास फायदा नहीं होगा।
कागजों में ही रही चम्बल योजना
चम्बल से अलवर पानी लाने की योजना अब भी कागजों में चल रही है। इस दिशा में 2016 में कोई कदम नहीं उठाया गया। प्रदेश सरकार की तरफ से इस योजना का सर्वे कराया गया है। एजेंसी ने 15 हजार करोड़ रुपए का प्रस्ताव बनाकर जलदाय विभाग के उच्च अधिकारियों को दिया है, लेकिन वो फाइलों में बंद हो गया है।
लोक संगीत ने घोली मिठास
नवम्बर माह में पर्यटन विभाग की ओर से तीन दिवसीय मत्स्य उत्सव का आयोजन किया गया। 25 से 27 नवम्बर तक चले इस आयोजन में सांस्कृतिक कार्यक्रमों के अलावा विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। शहरवासियों के साथ ही अन्य लोगों ने भी लोक प्रस्तुतियों का जमकर लुत्फ उठाया।
Published on:
31 Dec 2016 03:13 am
बड़ी खबरें
View Allट्रेंडिंग
