
प्री-डीएलएड परीक्षा में 26423 अभ्यर्थी बैठे
अलवर. शिक्षा विभाग की ओर से सोमवार को प्री- डीएलएड परीक्षा का आयोजन किया गया। यह परीक्षा जिले के 111 केन्द्रों पर आयोजित हुई। परीक्षा एक पारी में आयोजित की गई। दोपहर 2 बजे से 5 बजे तक हुई परीक्षा का डाइट प्रधानाचार्य सुबेह सिंह ने निरीक्षण किया। कहा कि जिले में परीक्षा शांतिपूर्वक हुई। परीक्षा में 28440 अभ्यर्थी बैठने थे, लेकिन 26423 ने ही परीक्षा दी। इसमें 2617 छात्र गैर हाजिर रहे। परीक्षा के लिए प्रश्नपत्र सुबह आठ बजे जिला मुख्यालय से सभी केन्द्रों पर पहुंचाए गए। इसके लिए 23 अधिकारी नियुक्त किए गए थे। साथ ही परीक्षा केन्द्र में प्रवेश के दौरान संबंधित स्टॉफ की ओर से चेकिंग की गई।
परीक्षा केन्द्रों पर रही भीड़: जिले में प्री- डीएलएड परीक्षा देने के लिए आए अभ्यर्थियों की केन्द्रों पर भीड़ रही। धूप तेज होने के कारण केन्द्रों पर अभ्यर्थियों के साथ आने वाले अभिभावक छाया का सहारा लेते देखे गए। साथ ही परीक्षा समाप्त होने के बाद परीक्षा केन्द्रों के बाहर भीड़ जमा हो गई।
Published on:
29 Aug 2023 11:57 am
बड़ी खबरें
View Allअलवर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
