19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

5.50 लाख परिवारों को मिलेंगी राशन किट

अलवर. प्रदेश सरकार अब लोगों पर राहत की बारिश करने जा रही है। 25 जुलाई से जिले के 5.50 लाख परिवारों को राशन किट वितरित होंगी। इस किट में सरसों तेल, चीनी, नमक, मसाले आदि होंगे। यह वितरण राशन डीलरों के जरिए होगा। इस पर जिला प्रशासन तेजी से काम कर रहा है।

1 minute read
Google source verification

अलवर

image

susheel kumar

Jul 09, 2023

अलवर. प्रदेश सरकार अब लोगों पर राहत की बारिश करने जा रही है। 25 जुलाई से जिले के 5.50 लाख परिवारों को राशन किट वितरित होंगी। इस किट में सरसों तेल, चीनी, नमक, मसाले आदि होंगे। यह वितरण राशन डीलरों के जरिए होगा। इस पर जिला प्रशासन तेजी से काम कर रहा है।
सरकार की ओर से महंगाई राहत शिविर दो माह लगाए गए। इन शिविरों में करीब 5.50 लाख परिवारों ने मुख्यमंत्री नि:शुल्क अन्नपूर्णा फूड पैकेट वितरण योजना के लिए पंजीकरण करवाया है। 30 जून तक यह पंजीकरण हुए। अब इस योजना का लाभ देने की बारी है। उसी के तहत सरकार टेंडर की प्रक्रिया पूरी करने में जुटी है। जिले में 14 या 15 जुलाई को टेंडर खुलेंगे। बाकी सभी प्रक्रियाएं 20 जुलाई तक पूरी कर ली जाएंगी। जिस एजेंसी को टेंडर दिया जाएगा वह जिलेभर के राशन डीलरों को किट सप्लाई करेंगे। वहां से अनाज की तरह यह किट दी जाएंगी। एक परिवार को एक किट मिलेगी। बताते हैं कि जिले के इन परिवारों को किट देने में सरकार का हर माह करीब 18 करोड़ रुपए खर्च होगा।

ये कमेटी कराएगी राशन किट वितरण

सरकार की प्राथमिकता वाली योजना है। ऐसे में सरकार चाहती है कि इसका सफल संचालन हो। इसके लिए डीएम की अध्यक्षता में कमेटी गठित की गई है। इस कमेटी में मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद, जिला रसद अधिकारी, उप रजिस्ट्रार सहकारिता, कोषाधिकारी शामिल हैं।
ये मिलेगा किट में

दाल : 1 किलो
चीनी : 1 किलो

नमक : 1 किलो
खाद्य तेल : एक लीटर

मसाले : 100 ग्राम के तीन से चार पैकेट

राशन किट वितरण के लिए तैयारियां चल रही हैं। जल्द ही टेंडर प्रक्रिया पूरी हो जाएगी। जिले के करीब 5.50 लाख परिवारों को इस योजना का लाभ मिलेगा। राशन किट वितरण की संभावित तिथि 25 जुलाई है।

-- जितेंद्र सिंह नरुका, जिला रसद अधिकारी