– शहर में 53 सेंटरों पर आयोजित की गई लिखित परीक्षा
अलवर. राजस्थान हाईकोर्ट जोधपुर के निर्देशन में रविवार को अलवर में कनिष्ठ न्यायिक सहायक, न्यायिक सहायक और लिपिक ग्रेड द्वितीय भर्ती की लिखित परीक्षा आयोजित की गई। जिसमें 67 प्रतिशत अभ्यर्थी उपिस्थत रहे। परीक्षा शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न हुई। यह भर्ती परीक्षा 19 मार्च को भी आयोजित की जाएगी।
जिला एवं सैशन न्यायाधीश हरेन्द्र सिंह ने बताया कि कनिष्ठ न्यायिक सहायक, न्यायिक सहायक और लिपिक ग्रेड द्वितीय भर्ती की लिखित परीक्षा के लिए अलवर शहर में 53 परीक्षा केन्द्र बनाए गए। जिन पर दोपहर 12 से 2 बजे परीक्षा आयोजित की गई। परीक्षा के लिए 17 हजार 362 अभ्यर्थियों को प्रवेश पत्र जारी किए गए थे। परीक्षा में 67 फीसदी अभ्यर्थी उपिस्थत रहे। अलवर में परीक्षा शांतिपूर्वक रही। किसी प्रकार कोई नकल का मामला सामने नहीं आया।
परीक्षा केन्द्रों पर रही अभ्यर्थियों की भीड़
दरअसल, परीक्षा के सभी 53 सेंटर अलवर शहर में ही बनाए गए थे। कोर्ट परीक्षा परीक्षा के चलते अलवर शहर में अभ्यर्थियों की काफी भीड़भाड़ नजर आई। परीक्षा देने के लिए जिले के बाहर से भी अभ्यर्थी आए। दोपहर 12 बजे से परीक्षा आयोजित की गई, लेकिन इससे करीब दो घंटे पहले ही परीक्षा केन्द्रों के बाहर अभ्यर्थियों और उनके साथ आए परिजनों की भीड़ जुटना शुरू हो गई। परीक्षा में नकल रोकने के लिए पुख्ता इंतजाम किए गए। सभी सेंटर पर पुलिस जाप्ता तैनात रहा। वहीं, सेंटरों पर कोविड गाइड लाइन की पालना भी कराई गई। परीक्षा छूटने के दौरान शहर के बाजारों में जाम के हालात भी नजर आए।