शहर में बुधवार को संत रविदास जी की जयंती हर्षोल्लास के साथ मनाई गई। इस दौरान होप सर्कस से शोभा यात्रा निकाली गई। साथ ही इस अवसर पर विभिन्न धार्मिक और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। होप सर्कस पर एक विशेष सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें लोक कलाकारों ने मनमोहक नृत्य प्रस्तुत किए। लोक नृत्य की इस प्रस्तुति ने दर्शकों का मन मोह लिया और वातावरण भक्तिमय बना दिया। स्थानीय प्रशासन और समाजसेवी संस्थाओं ने भी इस आयोजन में सहयोग दिया। शहरवासियों ने संत रविदास जी के आदर्शों को अपनाने और सामाजिक समरसता को बढ़ावा देने का संकल्प लिया।