23 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राजकार्य में बाधा और मारपीट का आरोपी मंत्री टीकाराम जूली के साथ रहा मौजूद, खुलेआम घूम रहा, पुलिस की नजरों में 5 माह से फरार

राजस्थान सरकार में मंत्री टीकाराम जूली के साथ मारपीट के आरोप में फरार चल रहे आरोपी का मौजूद रहना चर्चा का विषय बना हुआ है।

2 min read
Google source verification

अलवर

image

Hiren Joshi

Jan 21, 2019

Absconding accused With Rajasthan Government Minister Tikaram Jully

राजकार्य में बाधा और मारपीट का आरोपी मंत्री टीकाराम जूली के साथ रहा मौजूद, खुलेआम घूम रहा, पुलिस की नजरों में 5 माह से फरार

अलवर के मुण्डावर रविवार को श्रम राज्य मंत्री टीकाराम जूली के सम्मान समारोह में राज्य कार्य में बाधा मामले में फरार आरोपी सरपंच की मौजूदगी चर्चा का विषय रही। फरार आरोपी सरपंच की ओर से मंत्री का सम्मान भी किया गया। रविवार को राजस्थान के श्रम राज्य मंत्री जूली के सम्मान में ग्रामीणों ने ततारपुर में समारोह का आयोजन किया था। पूरे कार्यक्रम के दौरान राजकार्य में बाधा केस का आरोपी एवं पुलिस रिकॉर्ड में फरार आरोपी सरपंच मंत्री के पास बैठा रहा। मंत्री के सम्मान समारोह के आयोजन के बावजूद ततारपुर थाना पुलिस का ध्यान ही नहीं गया कि कार्यक्रम में कौन मौजूद है। यहां तक की कार्यक्रम में पुलिस तक नहीं पहुंची। लोगों का आरोप था कि मंत्री और सरपंच के दवाब के कारण संभवत. पुलिस समारोह में नहीं पहुंची।

उधर, थानाधिकारी सतनारायण का कहना है कि मंत्री के कार्यक्रम के बारे में मुझे कोई सूचना नहीं थी, मैं तो किशनगढ़बास में बलवा परेड़ कार्यक्रम में गया हुआ था। साथ ही राजकार्य में बाधा के फरार आरोपी सरपंच की फाइल जांच के लिए पुलिस उपाधीक्षक किशनगढ़बास के पास है। आपको बता दें कि मण्डावर के ततारपुर में करीब पांच माह पूर्व सरपंच शुभराम चौधरी अटल सेवा केन्द्र पर गैरकानूनी तरीके से पट्टे लेने के लिए सचिव राजेश चौधरी के पास पहुंचा, उसके मना करने पर सरपंच व उसके साथियों ने सचिव के पास बुरी तरह मारपीट कर दी, इसके बाद सचिव ने ततारपुर थाने में मामला दर्ज कराया, इसके बाद से ही सरपंच फरार हो गया। सरपंच पुलिस रिकॉर्ड में फरार है, लेकिन असल में वह खुलेआम घूम रहा है, चुनावों के समय लोजपा अध्यक्ष शरद यादव की जनसभा में भी वह मंच पर मौजूद था और उनका स्वागत किया, उस समय भी पुलिस ने सरपंच पर कोई कार्रवाई नहीं की। और अब भी मंत्री टीकाराम जूली के कार्यक्रम में आरोपी सरपंच का मौजूद रहना चर्चा का विषय बना हुआ है। इस मामले में जब मंत्री टीकाराम जूली से बात करने का प्रयास किया, लेकिन उनसे बातचीत नहीं हो पाई है। वहीं मंत्री के कार्यक्रम में मौजूद रहने के संदर्भ में थानाधिकारी से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि इसकी जांच किशनगढ़ डीएसपी कर रहे हैं। जब डीएसपी से बात की तो उन्होंने कहा कि इस मामले की जांच जारी है। फरार आरोपी अलवर जिले की एक बड़ी गौशाला का अध्यक्ष भी है, वे अभी मकर-संक्राति पर कार्यक्रम में भाग लेने पहुंचा था, लेकिन शायद उसे सरकारी शह मिली हुई है, इस कारण खाकी वर्दी उस तक पहुंच नहीं पा रही।