20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अलवर

प्रदेश सरकार के खिलाफ अभाविप निकालेगी राजस्थान में न्याय पदयात्रा, पोस्टर का विमोचन, देखे वीडियो

10 दिन करौली से जयपुर तक होगी न्याय पदयात्रा

Google source verification

अलवर

image

mohit bawaliya

Aug 02, 2023

अलवर. पिछले कुछ वर्षों में राजस्थान में महिला उत्पीडऩ, भ्रष्टाचार, पेपर लीक , बेरोजगारी व गुंडाराज के बढऩे का आरोप लगाते हुए अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की ओर से राजस्थान में न्याय पदयात्रा निकाली जाएगी। परिषद के अलवर जिला संयोजक रोहित चौधरी ने यह जानकारी देते हुए कहा कि सभी मामलों ने कहीं न कहीं राजस्थान की जनता का हाल बेहाल कर रखा है और अपराध में राजस्थान पूरे भारत में अग्रणी हो रहा है। विद्यार्थी अपने पेपर लीक से परेशान है , महिलाओं को राजस्थान असुरक्षित लगने लगा है , युवा बेरोजगारी से परेशान है। इसके बावजूद भी राजस्थान सरकार कोई भी सकारात्मक दिशा की ओर काम नहीं कर रही। इन्हीं सब मुद्दों को लेकर युवाओं के प्रश्नों को राजस्थान सरकार तक पहुंचाने एवं सरकार की लापरवाही के कारण जिन-जिन को तकलीफ और यातना झेलनी पड़ी है , उन सभी को न्याय दिलाने के लिए अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद, राजस्थान की ओर से आंदोलन किया जाएगा। जिसमें 3 से 10 अगस्त तक करौली से जयपुर तक न्याय पदयात्रा का आयोजन किया जाएगा। इस न्याय पदयात्रा में प्रदेश में कानून व्यवस्था सुचारु रुप से लागू करवाना, गुंडाराज खत्म करवाना, महिला सुरक्षा के लिए कठोर कानून बनवाना, सभी विवादास्पद प्रतियोगी परीक्षा भर्तियों को रद्द कर उनकी सीबीआई जांच करवाना और उन्हें इसी वर्ष में भर्तियां निशुल्क करवाया जाना तथा जो अपराधी बलात्कार व पेपर लीक में शामिल है उनको तुरंत सजा दिलवाना आदि मांगे की जाएगी। इस पदयात्रा में प्रदेशभर के एबीवीपी के पदाधिकारी शामिल होंगे।


पोस्टर का विमोचन
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद इकाई अलवर की ओर से गौरी देवी महिला महाविद्यालय में बुधवार को न्याय पदयात्रा के पोस्टर का विमोचन किया गया। इस दौरान बड़ी संख्या में छात्राएं मौजूद रही। पोस्टर विमोचन के बाद छात्राओं ने अन्य लोगों को न्याय पदयात्रा की जानकारी देकर इस यात्रा में शामिल होने की अपील की।