हाइवे पर रात 12 बजे सन्नाटे को चीरते हुए मच गया चित्कार…. देखे फोटो गैलेरी ….
बहरोड़ ञ्च पत्रिका. कस्बे के नया बस स्टैंड पर एक मोबाइल की दुकान के सामने शनिवार रात करीब पौने ग्यारह बजे तेज रफ्तार बोलेरो ने कार को टक्कर मार दी। कार चालक सत्यवीर यादव ने बताया कि वह नया बस स्टैंड के पास गाड़ी को मोड़ रहे थे।