31 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अलवर

दिल्ली-मुंबई हाई-वे पर दौड़ रहे ट्रक के चालक को जैसे ही लगी झपकी और फिर जो हुआ वह उसने सौचा नहीं था…देखे वीडियो

नींद का कोई स्थान या समय नहीं है। न ही वह यह देखती है कि व्यक्ति गतिमान है या फिर कहीं एकांत में बैठा हुआ या लेटा हुआ उसका इंतजार कर रहा है। वह तो इस प्रतीक्षा में रहती है कि शरीर व मस्तिष्क को जहां भी चेन या सुकून मिलता है, निंदिया रानी दौड़ी चली आती है। बस, इसी तरह दिल्ली-मुंबई हाई-वे पर दौड़ रहे एक ट्रक के चालक को भी जैसे ही सुकून मिला कि झपकी लग गई और फिर जो हुआ वह सौचा नहीं था।

Google source verification

अलावड़ा (अलवर). मालपुर व नसवारी के बीच में से गुजर रहा दिल्ली-मुंबई हाई-वे पर शुक्रवार सुबह ट्रक के चालक को नींद की झपकी आ गई। इसी दौरान ट्रक अनियंत्रित हो गया और पुलिया से कूद गया। जिससे ट्रक के परखच्चे उड़ गए। हालांकि कोई जन हानि नहीं हुई, लेकिन चालक हंसराम जाट पुत्र किशनलाल निवासी निंबाहेड़ा विजयनगर अजमेर तथा दूसरा शकुन मोहम्मद पुत्र निजामुद्दीन मुसलमान निवासी बादली विजय नगर अजमेर व एक अन्य घायल होने से बड़ौदा मेव अस्पताल में भर्ती करा कर इलाज किया जा रहा है।

गोविंदगढ़ के हाई-वे प्रभारी अधिकारी लखनसिंह मौके पर पहुंचे और घायलों को हाई-वे की एंबुलेंस की सहायता से भर्ती कराया। पुलिस चौकी प्रभारी लखन सिंह ने बताया कि मालपुर और नसवारी के बीच में दिल्ली मुंबई हाई-वे पर बड़ा हादसा हो गया। ट्रक जयपुर की तरफ से लोड होकर दिल्ली की तरफ जा रहा था, तभी सुबह के वक्त ट्रक चालक को नींद की झपकी आने की वजह से ट्रक अनियंत्रित हो गया और हाईवे की रेलिंग को तोड़ता हुआ पुलिया में जा कूदा। घटना के वक्त ट्रक में 3 लोग सवार थे, जिनको मामूली चोटें आई हैं। हाई-वे की एंबुलेंस की सहायता से घायलों को बड़ौदामेव के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बहरहाल हाई-वे और पुलिस की टीम ट्रक को हाई-वे की क्रेन के माध्यम से हटवाने की कोशिश कर रही है तथा रास्ते को खुलवाया जा रहा है।