गोविन्दगढ़. राज्य की डिप्टी सीएम शुक्रवार को भाजपा के लोकसभा चुनाव के प्रत्याशी के कार्यालय उद्घाटन के लिए गोङ्क्षवदगढ़ पहुंची। कुंडा मार्केट में स्थित गंगू के मंदिर में सभा को संबोधित किया गया। सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि मोदी हैं जो ईमानदारी से काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि एसआईटी के गठन के बाद 35 लोगों को बंद किया है और एंटी टैक्स फोर्स की ओर से एक हजार पर कार्रवाई की। मोदी की गारंटी दे रहे हैं, क्या कांग्रेस अपने प्रत्याशी की गारंटी देगी। इस दौरान तिजारा विधायक बाबा बालक नाथ ने भी संबोधित किया। इस दौरान सभा में कई भाजपा नेता मौजूद रहे।
रैणी ञ्च पत्रिका. अलवर लोकसभा क्षेत्र के भाजपा प्रत्याशी केंद्रीय श्रम एवं रोजगार मंत्री भूपेंद्र यादव ने रैणी क्षेत्र के गांव बबेली, टहटडा, डेरा, रैणी, दानपुर, परबेनी, पाली, बहडको कला, झांकडा, पिनान, डोरोली सहित कई गांवों का दौरा किया। रैणी में चुनाव कार्यालय का उद्घाटन किया। उन्होंने कहा कि उनकी जीत रैणी क्षेत्र के विकास में मील का पत्थर साबित होगी। इस दौरान उनके साथ पूर्व सांसद डॉ. करणङ्क्षसह यादव, भाजपा के बन्नाराम मीणा, शिवलाल मीणा, श्रीकांत सैदावत सहित भाजपाई मौजूद रहे।
कोठीनारायणपुर (राजगढ़). ढिगावड़ा गांव में शुक्रवार को अलवर लोकसभा प्रत्याशी भूपेन्द्र यादव का स्वागत किया गया। इस दौरान लोगों ने पानी की समस्या बताई। इस पर उन्होंने समस्या निराकरण का आश्वासन दिया। इस दौरान सरपंच कमलेश मीना, सवित्रा यादव, अजीत ङ्क्षसह नरूका सहित अन्य लोग मौजूद रहे।
मालाखेड़ा. लोकसभा प्रत्याशी भूपेंद्र यादव ने शुक्रवार को कस्बे में चुनाव कार्यालय का उद्घाटन किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि मेरी चुनावी यात्रा शुरू हो चुकी है। देश में विकास की गाड़ी दौड़ रही है। अब अपने को भी उसमें सहयोग करना है। इस अवसर पर रामहेत यादव, पंडित धर्मवीर शर्मा, ङ्क्षरकी वर्मा, जयराम जाटव, संयोजक शिव चरण शर्मा सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे।