20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अलवर

आकर्षक झांकियों के साथ निकाली शोभायात्रा….Dekhe Vedio

श्रीअग्रवाल महासभा राजगढ की ओर से रविवार को अग्रसेन जयन्ती महोत्सव हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। शाम को कस्बे के मालाखेडा बाजार स्थित अग्रवाल धर्मशाला से बैण्ड-बाजों एवं डीजे की धुन के साथ भगवान अग्रसेन की भव्य शोभायात्रा शुरू होकर कस्बे के मुख्य मार्गों एवं बाजारों से निकाली गई।

Google source verification

अग्रसेन महिलाओं ने किया नृत्य
कठूमर. खेरली कस्बे में अग्रवाल समाज के तत्वावधान में आयोजित पांच दिवसीय अग्रसेन जयंती समारोह के चौथे दिन रविवार को भव्य कलश व शोभायात्रा बैंड-बाजों के साथ निकाली गई। इस मौके पर अग्रवाल महिला मंडल की ओर से 151 कलश की झांकी भी निकाली गई। आधा दर्जन स्थानों पर शोभायात्रा का स्वागत किया गया। जगह-जगह भगवान अग्रसेन के रथ की आरती की गई। शोभायात्रा को देखने खेरलीवासी उमड़ पड़े। अग्रवाल समाज के अध्यक्ष गोपालराम बंसल ने बताया कि शोभायात्रा अग्रवाल धर्मशाला से प्रारंभ होई। समाज के लोगों ने भगवान के रथ की पूजा कर शोभायात्रा को रवाना किया। शोभायात्रा के मुख्य आकर्षण बृज से बुलाए कलाकारों की राधा कृष्ण एवं शिव तांडव रहा। शोभायात्रा सर्राफा मार्केट, गुड मंडी, जवाहर चौक, स्टेशन रोड सहित कठूमर रोड होते हुए 11 बजे अग्रवाल भवन पर संपन्न हुई। शोभायात्रा में शिव बारात का डांस, भगवान श्रीअग्रसेनजी की मूर्ति को आगरा से बुलाए विशेष रथ पर विराजित किया। इस अवसर पर नगरपालिका चेयरमैन संजय गीजगढ़िया, अग्रसेन शिक्षण संस्थान अध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद मित्तल, मंत्री अमरनाथ गर्ग, उपमंत्री नरेश गुप्ता, गोपेश गोयल, लवकुश गोयल, पीयूष सिंघल, समाज उपाध्यक्ष रामावतार गुड वाले, नरेंद्र गुप्ता, देवांशु गर्ग, अजीत गोयल, संतोष बर्तन वाले, बबुआ अग्रवाल, राकेश मौजपुर, रोहित सिंघल आदि मौजूद थे। पांच दिवसीय समारोह के अंतिम दिन सोमवार अपराह्न तीन बजे समाज के बच्चों का सम्मान समारोह किया जाएगा।

…………………

आकर्षक झांकियों के साथ निकाली शोभायात्रा
राजगढ. श्रीअग्रवाल महासभा राजगढ की ओर से रविवार को अग्रसेन जयन्ती महोत्सव हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। शाम को कस्बे के मालाखेडा बाजार स्थित अग्रवाल धर्मशाला से बैण्ड-बाजों एवं डीजे की धुन के साथ भगवान अग्रसेन की भव्य शोभायात्रा शुरू होकर कस्बे के मुख्य मार्गों एवं बाजारों से निकाली गई।

शोभायात्रा में अघोरी महाकाल, शिव-पार्वती, कुलदेवी महालक्ष्मी, राधा कृष्ण की झांकियां सजाई गई। शोभायात्रा का कस्बे में जगह-जगह पुष्पवर्षा कर स्वागत किया गया तथा लोगों को शीतल पेय की व्यवस्था की गई। महिला-पुरुष अग्रसेनजी के जयकारे लगाते नृत्य करते हुए चल रहे थे। इससे पहले अग्रवाल धर्मशाला में अग्रसेनजी का ध्वजारोहण एवं अग्रसेन की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया। दोपहर को अग्रसेन के विषय पर निबन्ध व काव्य प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। दोपहर दो बजे समाज की साधारण सभा आयोजित हुई। देर शाम महालक्ष्मीजी की आरती की गई। उसके बाद सामूहिक भोज का आयोजन हुआ। इस मौके पर अग्रवाल महासभा के अध्यक्ष जगदीश प्रसाद सिंघल, महेश बृजवासी, बृजेश सर्राफ, रामअवतार सर्राफ, पारस सर्राफ, गिर्राज गोयल बजाज, फूलचंद बृजवासी, गिर्राज गर्ग, बाबूलाल डायला वाले, रवि गर्ग, कैलाश मंगल, भोलूराम बंसल, मुरारीलाल सर्राफ, यशवंत गोयल, सतीश मित्तल, डॉ. घनश्याम गोयल, हर्षित बृजवासी, गिर्राज अग्रवाल, रमेश बंसल, अशोक गोयल, सतीश गर्ग, राजेन्द्र गोयल, मुन्ना गोयल, हनुमान सर्राफ सहित अग्रवाल नवयुवक संघ, अग्रवाल महिला समिति सहित सैकडों महिला-पुरुष एवं बच्चे मौजूद रहे।

……………………

निकाली शोभायात्रा, लगाए जयकारे
पिनान. अग्रवाल समाज पिनान की ओर से रविवार को अग्रसेन की जयंती मनाई गई। समाज अध्यक्ष रामावतार मंगल ने बताया कि समाज के लोगों ने सुबह प्रभातफेरी व झण्डारोहण के साथ अग्रसेनजी की सामूहिक रूप से आराधना की गई। अपराह्न समाज के नन्हें-मुन्ने विद्यार्थियों की निबंध लेखन प्रतियोगिता हुई। दोपहर बाद अग्रवाल धर्मशाला से बैण्डबाजे के साथ शोभायात्रा निकाल कर समाजवाद के प्रर्वतक अग्रसेन के आदर्शो को दर्शाया गया। लोगों ने जमकर जयकारे लगाए।शोभायात्रा के दौरान जगह-जगह अग्रसेन अनुयायियों का साफा बंधन व जलपान के स्वागत किया। यात्रा वापसी अग्रवाल धर्मशाला पहुंची, जहां संघे शक्ति कलयुगे पर आधारित संगठन पर प्रकाश डालते हुए अहिंसा परमोधर्म अपनाने पर बल दिया। प्रतिभावान छात्र-छात्राओं व सरकारी सेवा में नियुक्त निधी गर्ग, दीपक कुमार गुप्ता, गुलशन गर्ग व प्रिंस कुमार गर्ग सहित सामाजिक प्रतिभाओं काे प्रतीक चिन्ह व प्रशस्ति-पत्र देकर सम्मान किया गया। शोभायात्रा का समापन कर सामूहिक भोजन के बाद शोभायात्रा का समापन किया। इस मौके पर गढ़ीसवाईराम अग्रवाल समाज अध्यक्ष अशोक गोयल, मंत्री महेश बंसल, संगठन मंत्री वेदप्रकाश गोयल, उपाध्यक्ष दिनेश बंसल, कोषाध्यक्ष हरिओम गर्ग, नितेश बंसल, सरपंच प्रेमदेवी गोयल, ब्रजमोहन गोयल, रामस्वरूप आर्य, नत्थू राम जैन, ज्ञान प्रकाश गर्ग, जगदीश बंसल, कैलाश चंद गर्ग सहित समाज के लोग मौजूद रहे।

………………..

प्रतिभाओं का किया सम्मान
बड़ौदामेव. कस्बे में अग्रसेन जयंती का आयोजन किया गया। अग्रवाल समाज की ओर से रविवार सुबह अग्रवाल धर्मशाला में ध्वजारोहण के साथ आयोजन का शुभारंभ किया गया। समारोह में समाज के प्रतिभावानों का सम्मान किया गया। जिसमें करीब 20 बच्चों काे सम्मनित किया गया। साथ ही नवीन कार्यकारिणी का गठन किया गया। जिसमें संरक्षक रमेश चंद मित्तल, अध्यक्ष मुकेश कंसल, मंत्री राधेश्याम गर्ग, कोषाध्यक्ष मनोज बंसल को मनोनीत किया। शाम को ध्वजा के साथ अग्रसेन की शोभायात्रा निकाली गई। जिसका कस्बे के मुख्य बाजारों में से होकर अग्रवाल धर्मशाला पर पहुंच कर सामूहिक भोजन प्रसादी के साथ समापन किया गया।