
अलवर जिला कलक्टर इंद्रजीत सिंह को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद करेंगे सम्मानित, चुनाव के दौरान श्रेष्ठ कार्य के लिए मिलेगा सम्मान
अलवर. Alwar Collector Indrajeet Singh: राष्ट्रीय मतदाता दिवस 25 जनवरी पर अलवर जिला कलक्टर इंद्रजीत सिंह को दिल्ली में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद मतदाता जागरूकता अभियान में नवाचार करने के लिए सम्मानित किया जाएगा। यह सम्मान पिछले लोकसभा चुनाव के दौरान मोबाइल स्वीप एम स्वीप एप्लीकेशन के माध्यम से मतदाताओं में जागरूकता लाकर मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए दिया जाएगा।
लोकसभा चुनाव 2019 में जिले मोबाइल स्वीप एम स्वीप नाम की मोबाइल एप्लीकेशन लॉन्च की गई थी। इस मोबाइल एप्लिकेशन के माध्यम जिले सभी मतदाताओं तक बेहतर तरीके पहुंचने के लिए इंटरनेट व तकनीक का उपयोग किया गया।
चुनाव के दौरान जिले में करीब 2 लाख लोगों ने एम स्वीप एप्लीकेशन को डाऊनलोड किया और 4 लाख से ज्यादा लोगों को इसकी विशेष फीचर मोकपोल जरिए ईवीएम व वीवीपेट को इस्तेमाल करना और चुनाव प्रकिया को समझाया गया। इसके अलावा भी मतदाताओ को अधिकाधिक मतदान को प्रेरित करने के लिए कई अन्य नवाचार किए गए। सम्मान ग्रहण करने जिला कलक्टर शुक्रवार को दिल्ली जाएंगे।जिला कलक्टर इंद्रजीत सिंह ने मोबाइल एप्लीकेशन को डाउनलोड करने एवं इंटरनेट का उपयोग मतदाता जागरूकता के लिए करने पर मतदाताओं का आभार जताया।
Published on:
24 Jan 2020 01:50 pm
बड़ी खबरें
View Allअलवर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
