अलवर

बस, ट्रेन व एटीएम से भी संक्रमण का डर, सफाई हो, सावधानी बरतें

अलवर. कोरोना वायरस को लेकर चिकित्सा विभाग की स्पष्ट गाइडलाइन होने के बावजूद भी सार्वजनिक उपयोग की जगहों की साफ-सफाई पर पूरा ध्यान नहीं है।

2 min read
Mar 15, 2020
बस, ट्रेन व एटीएम से भी संक्रमण का डर, सफाई हो, सावधानी बरतें

अलवर.

कोरोना वायरस को लेकर चिकित्सा विभाग की स्पष्ट गाइडलाइन होने के बावजूद भी सार्वजनिक उपयोग की जगहों की साफ-सफाई पर पूरा ध्यान नहीं है। बस व ट्रेन के जरिए यात्रा करने वाले यात्रियों की सावधानी के लिए जरूरी है कि बस-ट्रेन की सीट, हत्थे व आसपास की जगह रसायनयुक्त पानी से साफ हो लेकिन, अभी ऐसा नहीं है। इसके अलावा हर दिन हजारों लोग एटीएम का उपयोग होता है। संक्रमित व्यक्ति के बाद स्वस्थ्य व्यक्ति उसी एटीएम का उपयोग करेगा तो संक्रमण का खतरा है। लेकिन, फिलहाल इस पर सरकारों का ध्यान नहीं गया है।

चिकित्सा विभाग के आदेश बार-बार हाथ धोएं

इधर, चिकित्सा विभाग के आदेश हैं कि आमजन बार-बार हाथ धोएं। साबुन से हाथ धोने के अलावा जरूरत के अनुसार सैनेटाइजर काम में लें। ताकि संक्रमण का खतरा नहीं हो। छींकने व खांसने पर रूमाल काम लें। खांसी-जुकाम या बुखार है तो मास्क जरूर पहनें। अधिक से अधिक घर में रहें। बाहर से घर में आते समय जरूर हाथ धोएं। इसके पीछे यही उद्देश्य है कि संक्रमण के खतरे को कम किया जा सके।

रोजाना बस-ट्रेन से 25 हजार से अधिक यात्री निकल रहे

रोजाना बस व ट्रेन से अलवर जिल में करीब 25 से 30 हजार यात्री आते-जाते हैं। हर यात्री ट्रेन व बसों में हैण्डल, सीट व अन्य जगहों को छूते है। जिससे संक्रमण फैलने का डर है। अब विभाग के अधिकारियों को बस व ट्रेनों में साफ-सफाई कराने की बहुत अधिक जरूरत है। जिसको लेकर अलग-अलग विभागों के जरिए वायरस के संक्रमण को लेकर आमजन को जागरूक भी किया जा रहा है। लेकिन, फिर भी अब हर तरफ वायरस के फैलने का डर है। चिकित्सा विभाग के अधिकारियों का कहना है कि प्रोटोकोल की पालना सुनिश्चित हो। नहीं तो अधिक दिक्कतें आ सकती हैं।

----

रोडवेज के अधिकारियों से बैठक करेंगे

रोडवेज व बैंक के अधिकारियों से भी बैठक की जाएगी। वैसे सबको संक्रमण रोकने के प्रयास करने होंगे। तय प्रोटोकोल की पालना करना बहुत अधिक जरूरी है।

डॉ. ओपी मीना, सीएमएचओ, अलवर

---
जल्दी बात करेंगे

इस मामले में अभी उच्चाधिकारियों से कोई गाइडलाइन नहीं मिली है। फिर भी बातचीत करके आवश्यक कदम उठाया जाएगा।
कमलेश कुमार हेडा, अग्रणी जिला प्रबंधक अलवर

---
अभी आदेश नहीं मिले हैं लेकिन, 17 मार्च को वीसी है। उसमें जो भी आदेश मिलेंगे उसके अनुसार आवश्यक कदम उठाया जाएगा।

बसंत पंवार, प्रबंधक, मत्स्य नगर डिपो अलवर

Published on:
15 Mar 2020 11:19 pm
Also Read
View All

अगली खबर