
अलवर जिले के नौगांवा में वृद्धा के साथ युवक ने किया ऐसा काम, तार-तार हो गई मानवता
विरोध करने पर किया हमला
नौगांवा . थाना नौगांवा पर देर रात एक 70 वर्षीया वृद्वा के साथ दुष्कर्म के प्रयास एवं उसे जान से मारने का मामला उसके परिजनों ने दर्ज कराया है। थाना पुलिस ने बताया कि क्षेत्र के एक गांव निवासी व्यक्ति ने मामला दर्ज कराया कि उसकी 70 वर्षीया ताई 28 जून की रात उनके घर पर थी और रात 9 बजे अपने घर वापस चली गई। रात्रि में तेज बरसात हो रही थी। बारिश और अंधेरे का फायदा उठाकर गांव का एक युवक उसके घर में घुस गया और उसके साथ दुष्कर्म करने का प्रयास किया। विरोध करने पर उसे जान से मारने की नीयत से डंडे से उसके सिर पर प्रहार किया, जिससे वो गम्भीर रूप से घायल हो गई। सुबह जाग होने पर जब उसके घर का दरवाजा नहीं खुला तो हमने अन्दर जाकर देखा तो वो अपने बिस्तर में लहूलुहान पड़ी थी।
वृद्धा के साथ दुष्कर्म का प्रयास व मारपीट के दर्दनाक हादसे के बाद क्षेत्र में सनसनी फैल गई। गांव लोग घटना की सूचना मिलते ही वृद्धा के मकान पर एकत्र हो गए। मानवता को तार-तार करने वाले इस दर्दनाक हादसे से गांव के लोगों में युवक के प्रति आक्रोश व्याप्त है। पुलिस आरोपी की तलाश मे जुट गई है।
युवक ने पहले भी किया प्रयास
वृद्वा के परिजनों ने बताया कि ये युवक शराबी है और पूर्व में भी इस वृद्वा महिला से मारपीट एवं दुष्कर्म के प्रयास कर चुका है। पुलिस ने वृद्वा के परिजनों की शिकायत पर देर रात मामला दर्ज कर लिया है। थानाधिकारी मोहनसिंह गुर्जर ने बताया कि परिजनों ने दुष्कर्म के प्रयास और जान से मारने का मामला दर्ज कराया है । वृद्वा की स्थिति नाजुक बनी हुई है जिसे इलाज के लिए अलवर भेजा गया, बाद में उसे जयपुर के लिए रैफर कर दिया गया है। मामले में रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।
Published on:
30 Jun 2018 11:53 am
बड़ी खबरें
View Allअलवर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
