20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

तिजारा से अपहरण कर बदमाश ले गए, बहरोड़ में पकड़े गए

बहरोड़. तिजारा में आपसी रुपए के लेनदेन को लेकर आलोक सैनी उर्फ मनीष का बुधवार को आधा दर्जन बदमाशों ने अपहरण कर लिया। अपहरण की सूचना पर तिजारा पुलिस सक्रीय हो गई। तिजारा पुलिस ने अपहरणकर्ताओं का मूवमेंट बहरोड़ थाना क्षेत्र की तरफ बताया। ऐसे में बहरोड़ थाना पुलिस ने अपहरण की सूचना पर सक्रिय हुई और अपहरणकर्ताओं को पकड़ कर अपह्रत युवक को छुड़ा कर तिजारा पुलिस के हवाले कर दिया।

2 min read
Google source verification
तिजारा से अपहरण कर बदमाश ले गए, बहरोड़ में पकड़े गए

तिजारा से अपहरण कर बदमाश ले गए, बहरोड़ में पकड़े गए


बहरोड़. तिजारा में आपसी रुपए के लेनदेन को लेकर आलोक सैनी उर्फ मनीष का बुधवार को आधा दर्जन बदमाशों ने अपहरण कर लिया। अपहरण की सूचना पर तिजारा पुलिस सक्रीय हो गई। तिजारा पुलिस ने अपहरणकर्ताओं का मूवमेंट बहरोड़ थाना क्षेत्र की तरफ बताया। ऐसे में बहरोड़ थाना पुलिस ने अपहरण की सूचना पर सक्रिय हुई और अपहरणकर्ताओं को पकड़ कर अपह्रत युवक को छुड़ा कर तिजारा पुलिस के हवाले कर दिया।
बहरोड़ थानाधिकारी विरेंद्रपाल ङ्क्षसह ने बताया कि बुधवार दोपहर को कंट्रोल रूम व तिजारा पुलिस द्वारा स्थानीय थाने में सूचना मिली कि एक युवक का आधा दर्जन बदमाश अपहरण कर ले गए है और बदमाश गाड़ी के माध्यम से बहरोड़ की तरफ जा रहे है।जिस पर बहरोड़ पुलिस भी सक्रिय हुई और बदमाशों को पकडऩे के लिए टोल टैक्स बर्डोद पर नाकाबन्दी कर गाड़ी का पीछा कर रुन्ध में स्थित शिकारगाह के पास पकड़ लिया। अपहरणकर्ता गाड़ी छोड़ कर खेतों में भाग गए।

4 थानों की पुलिस नहीं पकड़ सकी अपहरणकर्ताओं को
तिजारा से आधा दर्जन बदमाश युवक का अपहरण कर बदमाश कोटकासिम, किशनगढ़बास, मुंडावर, खैरथल पुलिस थाना क्षेत्र से निकल गए।लेकिन इन थाना क्षेत्र की पुलिस बदमाशों को पकड़ नहीं पाई।

धोखाधड़ी से कराया जमीन का सौदा, मामला दर्ज

भिवाड़ी ञ्च पत्रिका. स्थानीय पुलिस थाने में जमीन का सौदा कर धोखाधड़ी करने का मामला दर्ज हुआ है। पीडि़त रुस्तम पुत्र मिसरू, खूबी पुत्र फत्ते, असगर पुत्र अली मोहम्मद निवासी गाडपुर ने मामला दर्ज कराया की इमरान पुत्र अलाबक्श निवासी पुनहाना, तबसूम निशा निवासी नूहं कि खिलाफ धोखाधड़ी करने का मामला दर्ज कराया है। सराज, शाकिर, अरशिदा, फजरी, महमूदी, असगर, मुकीम, रसीद, समसाद, सकुर, जैनम और रशीदा की अमलाकी में खातेदारी जमीन है। जमीन का सौदा आरोपियों से गत वर्ष 27 दिसंबर को किया। उप पंजीयक भिवाड़ी के समक्ष विक्रय पत्र पंजीकृत कराया। आरोपियों ने जमीन के सौदे के बदले 14 चेक दिए। पीडि़तों ने अपने खाते में लगाए। लेकिन उनका भुगतान अभी तक नहीं हो सका । आरोपियों से मिलकर पैसा देने की बात कही तो उन्होंने अभद्र व्यवहार किया। थाना पुलिस ने बताया कि धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर जांच की जा रही है।