19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अलवर

खुलासा : उधारी मांगी तो गला रेतकर कर दी हत्या, शातिर गिरफ्तार….. कैसे पकड़ा अपराधी …. देखें वीडियो ……

नीमराणा. थाना क्षेत्र के नंगली जागीर में 12 मार्च को जोहड़ में मिले गोलावास बहरोड़ निवासी युवक विक्रम बंजारा के मामले का गुरुवार को पुलिस ने खुलासा कर दिया। डीएसपी महावीर ङ्क्षसह ने बताया कि गोलावास निवासी युवक विक्रम बंजारा की हत्या के मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए निम्भोर निवासी शंकर बंजारा पुत्र शेरा बंजारा को गिरफ्तार किया है। पुलिस पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह विक्रम बंजारा से उधार लिए रुपए नहीं देने व पिता की मौत के लिए उसे जिम्मेदार मानता था। इस रंजिश के चलते उसे मौत के घाट उता

Google source verification


नीमराणा. थाना क्षेत्र के नंगली जागीर में 12 मार्च को जोहड़ में मिले गोलावास बहरोड़ निवासी युवक विक्रम बंजारा के मामले का गुरुवार को पुलिस ने खुलासा कर दिया। डीएसपी महावीर ङ्क्षसह ने बताया कि गोलावास निवासी युवक विक्रम बंजारा की हत्या के मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए निम्भोर निवासी शंकर बंजारा पुत्र शेरा बंजारा को गिरफ्तार किया है। पुलिस पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह विक्रम बंजारा से उधार लिए रुपए नहीं देने व पिता की मौत के लिए उसे जिम्मेदार मानता था। इस रंजिश के चलते उसे मौत के घाट उतार दिया।
फोन कर घर से बुलाया: मृतक विक्रम बंजारा को शंकर बंजारा ने 11 मार्च की शाम को फोन कर बाइक से अपने पास बुलाया था। जहां पर पहले दोनों ने कोल्डङ्क्षड्रक पी और उसके बाद शंकर बंजारा ने मृतक विक्रम बंजारा को नीमराणा थाना क्षेत्र के नंगली जागीर गांव ले गया। जहां पर पहले पाड़ा की खरीद को लेकर बातचीत की ओर उसके बाद तीतर का शिकार करने की बात कहकर सूखे जोहड़ में उतार कर उसकी हत्या कर दी।
11 मार्च को बहरोड़ थाने में कराया था गुमशुदगी का मामला दर्ज: मृतक विक्रम बंजारा के परिजनों ने 11 मार्च को बहरोड़ पुलिस थाने में उसकी गुमशुदगी का मामला दर्ज कराया था।जिसके अगले दिन नीमराणा थाना क्षेत्र के नंगली जागीर के सूखे जोहड़ में उसका संदिग्ध परिस्थितियों में शव मिला था और शव से करीब पचास मीटर की दूरी पर मृतक की बाइक मिली थी।
रुपए मांगने पर रेता गला
नीमराणा थानाधिकारी सुणीलाल मीणा ने बताया कि गोलावास निवासी विक्रम बंजारा को हत्या का आरोपी शंकर ने रुपए नहीं चुकाने एवं पिता की हुई मौत का जिम्मेदार मानते हुए हत्या की। पुलिस ने बताया कि आरोपी शंकर ने विक्रम को जोहड़ में उतार दिया और पीछे से सिर में लाठी से मारी ओर गले में खुद का गमछा डाल फंदा लगा दिया। लेकिन वह नहीं मरा तो शंकर ने उसके गले को चाकू से रेत दिया। उससे मौत हो गई । हत्या के मामले को देखते हुए थाना पुलिस ने हैड कांस्टेबल रामनिवास गुर्जर,जगदेव यादव,कांस्टेबल अजय कुमार सहित साइबर सेल की टीम का गठन किया और टीम ने महज दस दिन में मामले का खुलासा कर दिया।

साइबर सेल की मदद से गिरफ्त में आया आरोपी
नीमराणा थाना पुलिस व साइबर सेल की मदद से आरोपी पुलिस गिरफ्त में आ सका। क्योंकि यह एक ब्लाइंड मर्डर था।जिसे लेकर पुलिस के सामने अनेक चुनौती थी।लेकिन साइबर सेल व स्थानीय पुलिस की तकनीकी के कारण पुलिस ने हत्या के मामले को महज दस दिन में ही खोल दिया।