
Alwar Electric scooty caught fire (Patrika Photo)
अलवर: शहर के वार्ड 28 स्थित रामानंद नगर में बुधवार देर रात एक घर में चार्जिंग के दौरान शॉर्ट सर्किट से इलेक्ट्रिक स्कूटी में आग लग गई। यह हादसा रात करीब दो बजे हुआ, जब घर के लोग गहरी नींद में सो रहे थे। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया और घर का पूरा बरामदा धुएं से भर गया।
घटना में स्कूटी पूरी तरह जलकर खाक हो गई, जबकि पास ही खड़ी बाइक, दूसरी स्कूटी, एक कार और साइकिल भी आग की चपेट में आ गईं। हालांकि, इन अन्य वाहनों के पेट्रोल टैंक समय रहते नहीं फटे, वरना बड़ा हादसा हो सकता था।
घर के मालिक दीपक यादव और उनके भाई लोकेश यादव ने बताया कि रात करीब 10 बजे उन्होंने इलेक्ट्रिक स्कूटी को बरामदे में चार्जिंग पर लगाया था। करीब 2 बजे तेज धमाके की आवाज और शीशे चटकने की आवाज से उनकी नींद टूटी। जब वे बाहर देखने पहुंचे तो पूरा बरामदा धुएं से भरा था और आग फैल रही थी।
आग इतनी अधिक थी कि मुख्य गेट खोलना भी मुश्किल हो गया। परिवार ने घर के दूसरे दरवाजे से बाहर निकलकर बड़ी मुश्किल से बाल्टी और पाइप से पानी डालकर आग पर काबू पाया।
गनीमत रही कि समय पर जागने और त्वरित प्रयासों से आग को फैलने से रोक लिया गया। हादसे में किसी के घायल होने की सूचना नहीं है, लेकिन लाखों रुपए के नुकसान की आशंका जताई जा रही है। स्थानीय प्रशासन को भी इसकी सूचना दे दी गई है।
Updated on:
24 Jul 2025 02:39 pm
Published on:
24 Jul 2025 01:16 pm
बड़ी खबरें
View Allअलवर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
