
Alwar Colleges : प्रदेश में छाए अलवर के बी.टेक और एम.बीए के कॉलेज, इन कॉलेजों ने किया टॉप
अलवर. बीकानेर तकनीकी विश्विद्यालय ने संबद्ध कॉलेजों में स्वस्थप्रतिस्पर्धा और शैक्षणिक सुधार के लिए प्रदेश के सभी अभियांत्रिकी वएमबीए कॉलेजों की रैंकिंग व ग्रेडिंग जारी की। इसके लिएसंबद्ध कॉलेजों का मूल्यांकन कर 1000 में से अंक दिए गए। कॉलेजों को मिले अंकों के आधार पर ए, बी, और सी गे्रड दी गई है। विवि के कुलपति प्रो. एचडी चारण ने बताया कि जो विद्यार्थी इंजीनियरिंग,प्रबंधन, कंप्यूटर अनुप्रयोग और वास्तुकला में प्रवेश लेना चाहते हैं,उन्हें सर्वश्रेष्ठ कॉलेज चुनने में यह रैंकिंग व ग्रेडिंग मदद करेगी।
बीटीयू के शैक्षणिक विभाग के निदेशक डॉ. यदुनाथ सिंह ने बताया कि अभियांत्रिकी में सम्बद्ध सरकारी ओर गैर सरकारी कॉलेजों का मूल्यांकन किया गया। इनमें से पांच कॉलेज ए श्रेणी, 15 कॉलेज बी श्रेणी और 10 कॉलेज सी श्रेणी में रहे। अभियांत्रिकी के टॉप-3 कॉलेज में पहले स्थान पर जोधपुर इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एण्ड टेक्नोलॉजी, जोधपुर (751 अंक) रहा जबकि दूसरे स्थान पर लक्ष्मी देवी इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एण्ड टेक्नोलॉजी, अलवर (723) तथा तीसरे स्थान पर मॉर्डन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एण्ड रिसर्च सेंटर, अलवर (681) रहा। इससे पहले पिछले साल भी एलआईईटी प्रदेश में दूसरे स्थान पर रहा था। एमबीए के चार कॉलेज ए श्रेणी मेंइसी तरह प्रबंधन अध्ययन कार्यक्रममें (एमबीए) में कुल 17 कॉलेजों कामूल्यांकन किया गया। इनमें से चार कॉलेज ए श्रेणी, आठ कॉलेज बी श्रेणी तथा पांच कॉलेज सी श्रेणी में आए हैं। एमबीए में प्रथम स्थान पर मॉडर्न इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एण्ड रिसर्च सेंटर, अलवर (777), दूसरे स्थान पर इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एण्ड टेक्नोलॉजी, अलवर (724) तथा तीसरे नम्बर पर आर्यभट्ट कॉलेज ऑफ मैनेजमेंट, अजमेर (651) रहा।
Published on:
14 Jun 2019 04:49 pm
बड़ी खबरें
View Allअलवर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
