अलवर जिले के थानागाजी में हुए गैंग रेप का वीडियो वायरल होने के बाद महिला और उसके परिजन सदमे में हैं।
अलवर. अलवर जिले के थानागाजी में महिला के साथ हुए गैंग रेप का वीडियो वायरल होने के बाद वो और उसके परिजन सदमे में है। 26 तारीख को हुए गैंग रेप की वीडियो वायरल करने की धमकी दे रहे बदमाशों ने वीडियो वायरल कर दिया, वीडियो वायरल होने के बाद से ही पीडि़ता और उसके परिजन सदमे मे हैं। हालांकि महिला ने उसके साथ हुए दुष्कर्म की रिपोर्ट पुलिस को दी थी, लेकिन पुलिस मामले को दबाए बैठी रही।
महिला ने पुलिस को बताया कि दुष्कर्म करने के बाद बदमाशों ने उसके पति को जान से मारने की धमकी भी दी थी। इसके साथ ही आरोपियों ने कहा था कि अगर किसी को बताया तो वीडियो वायरल कर देंगे। इसी डर से पीडि़ता व उसके पति ने घटना के बारे में किसी को नहीं बताया।
लेकिन बाद में आरोपी उसके पति को फोन कर जान से मारने की धमकी देने लगे। इसके अलावा आरोपियों ने उसके पति से वीडियो वायरल ना करने की एवज में पैसे एंठे। एक बार पैसे देने के बाद फिर से पैसे मांगे तो महिला ने रिपोर्ट दर्ज कराई। अब मामला प्रकाश में आने के बाद पुलिस ने आरोपियों की तलाश में दबिश देनी शुरु की है।