
अलवर जंक्शन ने एक साल में रेलवे को दी 25 करोड़ से ज्यादा की कमाई, चार एस्केलेटर व एक लिफ्ट स्वीकृत
अलवर. उत्तर-पश्चिम रेलवे के स्टेशनों में कमाई के मामले में अलवर जंक्शन अग्रणी रहा है। वित्तीय वर्ष 2021-22 में अलवर जंक्शन ने रेलवे को 25 करोड़ 87 लाख 43 हजार 755 रुपए की कमाई दी। कोरोना के कारण यात्री भार कम रहा, इसके बाद भी 13 लाख 90 हजार 650 यात्रियों ने अलवर जंक्शन से यात्रा की। जिनमें से 7 लाख 58 हजार 835 यात्रियों ने रिजर्वेशन व 6 लाख 53 हजार 715 यात्रियों ने सामान्य टिकट पर यात्रा की है। अलवर जंक्शन से रिजर्वेशन कराने वाले यात्रियों से रेलवे को 22 करोड़ 77 लाख 97 हजार 960 रुपए की कमाई हुई है।वहीं बिना रिजर्वेशन सामान्य कोच से यात्रा करने वाले यात्रियों से 3 करोड़ 9 लाख 45 हजार 795 रुपए की कमाई हुई है। उत्तर -पश्चिम रेलवे की ओर से एक आरटीआई के जवाब में यह जानकारी दी गई है। जानकारी में प्रतिदिन के यात्रीभार और कमाई का ब्यौरा दिया है जिसका वार्षिक औसत निकाला गया है। हालांकि कोरोना काल से पूर्व वित्तीय वर्ष 2019-20 में अलवर जंक्शन पर करीब 36 करोड़ की कमाई हुई थी।
राजगढ़ और खैरथल की कमाई भी करोड़ में
रेलवे को कमाई देने के मामले में जिले के छोटे स्टेशन भी पीछे नहीं है। 1 अप्रेल 2021 से 31 मार्च 2022 तक राजगढ़ कस्बे से कुल 3 लाख 36 हजार 530 यात्रियों ने आरक्षित व अनारक्षित टिकट लिए। जिससे रेलवे को 2 करोड़ 55 लाख 6 हजार 40 रुपए की कमाई हुई। इसी तरह खैरथल में 2 लाख 96 हजार 745 यात्रियों ने 3 करोड़ 30 लाख 64 हजार 985 रुपए की कमाई हुई।
एस्केलेटर व लिफ्ट स्वीकृत
उत्तर-पश्चिम रेलवे की ओर से विभिन्न स्टेशनों पर लिफ्ट व एस्केलेटर लगाने के प्रस्ताव को रेलवे बोर्ड ने मंजूरी दे दी है। इसके तहत अलवर जंक्शन पर चार एस्केलेटर व एक लिफ्ट स्वीकृत की गई है। अलवर जंक्शन के प्लेटफॉर्म नं. 1 पर लिफ्ट लगेगी। वहीं प्लेटफॉर्म 1 व 2 पर अप-डाउन एस्केलेटर लगाए जाएंगे। उल्लेखनीय है कि अलवर जंक्शन पर पूर्व में भी लिफ्ट व एस्केलेटर स्वीकृत किए गए थे, लेकिन बाद में इस प्रस्ताव को निरस्त कर दिया गया था।
Published on:
06 May 2022 05:11 pm
बड़ी खबरें
View Allअलवर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
