एक पीड़िता ने आंगनबाड़ी में नौकरी लगवाने का झांसा देकर दो साल तक शारीरिक संबंध बनाने एवं अश्लील वीडियो बनाकर धमकी देने एवं मारपीट करने का मामला दर्ज कराया है।
एक पीड़िता ने आंगनबाड़ी में नौकरी लगवाने का झांसा देकर दो साल तक शारीरिक संबंध बनाने एवं अश्लील वीडियो बनाकर धमकी देने एवं मारपीट करने का मामला दर्ज कराया है। पीड़िता ने दर्ज मामले में आरोपी वीरेंद्र बैरवा उर्फ वीरू पर आरोप लगाया है कि वह उनकी गली में घर आते-जाते हुए उस पर गंदी नजर रखता था इधर उधर की बातें कर स्वयं को कठूमर एमएलए बाबूलाल बैरवा का भतीजा एवं निजी सहायक(पीए) बताकर आंगनवाड़ी में सरकारी नौकरी लगवाने का झांसा दिया।
एक दिन पति की अनुपस्थिति में धोखे से दुकान में घुसकर जबरदस्ती शारीरिक संबंध बनाए एवं मोबाइल से अश्लील वीडियो एवं फोटो लेकर किसी को बताने पर वीडियो वायरल करने एवं पति और बच्चों सहित जान से मार देने की धमकी दी। बता दें आरोपी वीरेंद्र बैरवा उर्फ वीरू विवाहित है एवं वर्तमान में खेरली नगर पालिका से मनोनीत पार्षद है।
पीड़िता द्वारा उसके पति को बताने के बाद आरोपी को आने जाने की मना करने पर झगड़ा कर आरोपी द्वारा मारपीट करने का आरोप भी लगाया गया है। सोमवार देर शाम खेरली थाने में मुकदमा दर्ज होने के बाद,पीड़िता का मेडिकल करवाकर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। थानाधिकारी महावीर प्रसाद ने बताया कि थाना क्षेत्र की एक पीड़िता ने दुष्कर्म संबंधी मामला दर्ज कराया है जिसमें प्रकरण दर्ज कर लिया गया है मामले में अनुसंधान जारी है।
यह भी पढ़ें - भिवाड़ी में दुकान में तोड़फोड़ का विडियो आया सामने