
सिंहद्वार अलवर की हुंकार, प्रदेश में सत्ता परिवर्तन का रचेगी इतिहास- पूनिया
अलवर. भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष डॉ. सतीश पूनिया ने कहा कि पूर्वी राजस्थान के सिंहद्वार में हुई जन हुंकार रैली प्रदेश में कांग्रेस सरकार को उखाड़ने का इतिहास रचेगी। वे गुरुवार को अलवर के कम्पनी बाग में भाजपा की ओर से आयोजित जन हुंकार रैली को सम्बोधित कर रहे थे। रैली में विधानसभा में उप नेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़, पूर्व प्रदेशाध्यक्ष अरुण चतुर्वेदी, संभाग प्रभारी मदन दिलावर सहित अनेक पार्टी नेताओं ने प्रदेश की कांग्रेस सरकार पर जमकर आरोप लगाए।
जन हुंकार रैली में भाजपा प्रदेशाध्यक्ष प्रदेश की गहलोत सरकार पर जमकर निशाना साधा और केन्द्र की एनडीए सरकार की उपलिब्धयां गिनाई। उन्होंने कहा कि प्रदेश की कांग्रेस सरकार में अस्पताल बीमार हैं और स्कूल लाचार हैं, बिजली व पानी की समस्या से जनता में त्राहिमाम मचा है। कांग्रेस सरकार ने चुनाव पूर्व जनता से किए एक भी वादा पूरा नहीं किया। प्रदेश में सरकार का कोई धणी धोरी नहीं है। महिला उत्पीड़न व दलित अपराध में राजस्थान देश में नम्बर वन पर है। प्रदेश में भ्रष्टाचार चरम पर है। अब तो भ्रष्टाचार का मैन्यू कार्ड भी बनने लगा है। उन्होंने अलवर जिले की मूक बधिर बालिका सहित अनेक आपराधिक घटनाओं का भी जिक्र करते हुए आरोप लगाया कि अलवर अपराध की राजधानी बन गया है। प्रदेश के माथे पर महिला बलात्कार का बड़ा कंलक सरकारी आंकड़े बता रहे हैं।
पूनिया ने राहुल गांधी पर साधा निशाना
पूनिया ने राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस के अंतरराष्ट्रीय नेता पिछले चुनाव में मालाखेड़ा सहित अनेक स्थानों पर दस तक गिनती गिनने तक किसानों का कर्ज माफ करने का वादा करके गए थे, लेकिन हकीकत यह है कि कर्ज के तले किसान आत्महत्या कर रहे हैं, वहीं किसानों की जमीन कुर्क की जा रही है। नौजवानों को नौकरी नहीं मिल रही। उन्हाेंने मंच से भीड़ में बैठे एक युवक रूपसिंह को नौकरी दिलाने का वादा किया, उन्हें अब तक न तो नौकरी मिली और न ही उनका आवेदन लेने वाला मिल रहा।
केन्द्र सरकार की उपलिब्ध गिनाई
प्रदेशाध्यक्ष ने राज्य व केन्द्र सरकार की तुलना करते हुए कहा कि अटल सरकार ने गांवों को सड़कों से जोड़ने की योजना बनाई, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देश का स्वाभिमान बढ़ाया, शौचालयों का निर्माण कराया, गरीबों काे छत मुहैया कराई, उज्जवला योजना में गैस सिलेण्डर दिए, राम मंदिर का शिलान्यास किया, कश्मीर में धारा 370 हटाने सहित अनेक कार्य किए।
योगी राज से सीखने की सलाह दीपूनिया ने कहा कि प्रदेश की कांग्रेस सरकार ने राजगढ़ में तीन सौ साल पुराने मंदिर पर बुलडोजर चलवाया, वहीं उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ मंदिर तोड़ने वालों पर बुलडोजर चला रहे हैं। उन्होंने गहलोत सरकार पर तुष्टिकरण की नीति अपनाने का आरोप लगाया।
त्रिनेत्र देव की तीसरी आंख यहीं से खुलेगी
रैली में उप नेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़ ने प्रदेश सरकार पर अपराध में वृदि्ध, तुष्टिकरण नीति का अपनाने, महिला उत्पीड़न का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि राजगढ़ में तीन सौ साल पुराना मंदिर तोड़ आस्था को कुचला गया, अब त्रिनेत्र देव की तीसरी आंख यहीं से खुलेगी और प्रदेश की इस सरकार को जाना पड़ेगा। उन्होंने जिले में मूक बधिर बालिका को अब तक न्याय मिलने पर तंज कसते हुए कहा कि अब तक पुलिस को पता नहीं कि घटना क्या हुई, कब हुई। वहीं बानसूर में लापता बालक का कंकाल मिलने सहित अन्य घटनाओं का जिक्र कर कहा कि प्रदेश में हालत बद से बदतर हो गए हैं। उन्होंने मुख्यमंत्री गहलोत पर आरोप लगाया कि करोली व जोधपुर में हुई घटना को वे दंगा नहीं मानते। यहां गहलोत पीनल कोड चल रहा है, जिसमें दंगाई को संरक्षण देेने का काम हो रहा है। अलवर जन हुंंकार रैली कांग्रेस सरकार की विदाई का सपना पूरा करेगी।
रैली में पूर्व प्रदेशाध्यक्ष अरुण चतुर्वेदी, संभाग प्रभारी मदन दिलावर, प्रदेश महामंत्री भजनलाल, सांसद महंत बालकनाथ योगी, विधायक संजय शर्मा, मंजीत चौधरी, पूर्व मंत्री हेमसिंह भडाणा, मंगलराम कोली, पूर्व विधायक ज्ञानदेव आहूजा, रामहेत यादव, मामन यादव, जयराम जाटव सहित अनेक नेताओं ने विचार रखे।
कलक्टर को नहीं, जनता को सौंपा मांगों का ज्ञापन
भाजपा नेताओं ने इस नवाचार करते हुए सभा के बाद सरकार के नाम जिला कलक्टर को ज्ञापन सौंपने के बजाय कम्पनी बाग के बाहर रोड पर आमजन पंचर की दुकान लगाने वाले नरेन्द्र सोनी को सरकार के नाम 12 सूत्री मांगों का ज्ञापन सौंपा। भाजपा नेताओं का कहना था कलक्टर सरकार का अधिकारी होता है, उन्हें ज्ञापन सौंपने का कोई लाभ नहीं।
Published on:
05 May 2022 11:56 pm
बड़ी खबरें
View Allअलवर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
