20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जानिए खैरथल- तिजारा व कोटपूतली- बहरोड़ के कौन होंगे कलक्टर व एसपी

अलवर जिले को बांट कर बनाए गए खैरथल- तिजारा व कोटपूतली- बहरोड़ अब जिले के रूप में जाने जाएंगे। सोमवार को मुख्यमंत्री दोनों नए जिलों की वर्चुअली स्थापना करेंगे। अब इन जिलों में कलक्टर व एसपी बैठेंगे। जानिए कौन होंगे नए जिलों के कलक्टर व एसपी

2 min read
Google source verification

अलवर

image

Prem Pathak

Aug 07, 2023

जानिए खैरथल- तिजारा व कोटपूतली- बहरोड़ के कौन होंगे कलक्टर व एसपी

जानिए खैरथल- तिजारा व कोटपूतली- बहरोड़ के कौन होंगे कलक्टर व एसपी

अलवर. लंबी प्रतीक्षा के बाद सोमवार को खैरथल- तिजारा एवं कोटपूतली- बहरोड़ नए जिले धरातल पर आएंगे। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत वर्चुअली सोमवार को दोनों नए जिलों की वर्चुअली स्थापना करेंगे। यानी अब अलवर जिले का दायरा घटकर 9 उपखंड तक सिमट जाएगा।
नए जिलों की स्थापना के साथ ही जिला कलक्टर एवं पुलिस अधीक्षक कार्यालय भी शुरू हो जाएंगे। अभी तक इन जिलों में रहे आइएएस विशेषाधिकारी जिला कलक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट तथा आइपीएस विशेषाधिकारी पुलिस अधीक्षक कहलाएंगे। इसके साथ ही नए जिलों में जिला कलक्टर व पुलिस अधीक्षक कार्यालय भी काम करना शुरू कर देंगे। नए जिलों में कलक्टर एवं एसपी कार्यालय भी तैयार हो चुके हैं और ज्यादातर में रविवार को जिला कलक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट कार्यालय के बोर्ड भी लग गए।

आज से विधिवत कार्य शुरू होगा नए जिलों में

नए जिलों की विधिवत स्थापना के बाद सोमवार से फाइल आदि कार्य भी शुरू हो जाएगा। साथ ही नए जिलों की पत्रावली का भी आदान- प्रदान शुरू होगा।

करीब 50 सरकारी कार्यालय होंगे स्थापित

नए जिलों के कार्यरूप में आने के बाद वहां छोटे- बड़े करीब 50 सरकारी कार्यालय स्थापित होने हैं। इनमें जिला कलक्टर व एसपी कार्यालय से लेकर, राजस्व, प्रशासनिक कार्यालय, चिकित्सा, शिक्षा, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग, पुलिस विभाग, निर्वाचन कार्यालय समेत अन्य विभागों के कार्यालय स्थापित किए जाएंगे।

अलवर जिले की सीमा अब मुख्यालय से 15 तक सिमटी

नए जिलाें के गठन के बाद अलवर जिले का दायरा भी सोमवार से 9 उपखंड एवं 6 विधानसभा क्षेत्रों तक सिमट जाएगा। यानी अब अलवर जिले की सीमा जिला मुख्यालय से करीब 15 किलोमीटर दूर चिकानी के आसपास तक सिमट कर रह जाएगी। सात दशक से ज्यादा समय तक अलवर जिले के हिस्सा रहे 9 उपखंड सोमवार से दूसरे जिलों के भाग होंगे।

खैरथल, बहरोड़, बन जाएंगे पडोसी जिले

अभी तक अलवर जिले के महत्वपूर्ण शहर रहे खैरथल, बहरोड़, नीमराणा, भिवाड़ी, तिजारा अब पड़ोसी जिले के प्रमुख शहर कहलाएंगे। सरकार के नोटिफिकेशन के बाद अलवर जिले का भूगोल ही बदल गया।