
अलवर जिले में सड़कों का हाल: एक चौथाई ही सही, बाकी बदहाल
अलवर. जिले में डामर सड़कों का जाल 6974.25 लम्बा फैला है और सभी 580 ग्राम पंचायत मुख्यालय सड़कों से जुड़े हैं, लेकिन इनमें एक चौथाई 1885.22 किलोमीटर सड़क की हालत ही सही है। शेष सड़कों की हालत सुधरे तो जिलावासी निहाल हो जाएं। इतना ही नहीं 316.50 किमी सड़कों पर चलने के लिए चौपहिया एवं अन्य भारी वाहनों को टोल चुकाना पड़ रहा है, इनमें कुछ सड़कों की हालत अभी बदतर हाल है।
अलवर जिले के 2021 में 1932 गांव डामर सड़कों से जुड़े हैं। हालांकि 89 गांव अभी डामर सड़कों से नहीं जुड़ पाए हैं। वहीं 500 से ज्यादा आबादी के दो गांव क्रास्का एवं जयसिंहपुरा सरिस्का अभयारण्य क्षेत्र में होने के कारण वहां फिजेबल नहीं होने से सड़क सुविधा से जोड़ा जाना संभव नहीं है। अलवर जिले का ज्यादातर हिस्सा सड़कों से तो जुड़ा है, इनकी हालत हालत बदतर होने से लोगों को परेशानी झेलनी पड़ती है। मानसून के दौरान बारिश के बाद उधड़ी सड़कों पर भी अभी पूरी तरह पैबंद नहीं लग पाए हैं।
टोल वसूल रहे, रोड की हालत खराब
अलवर जिले में 316.50 किलोमीटर लंबी सड़क टोल रोड है। इनमें 35 किलोमीटर दिल्ली- जयपुर सड़क एनएच-48 पर एनएचएआई, 130 किलोमीटर स्टेट हाइवे 25 राजगढ़- भिवाड़ी पर रिडकोर, 89.80 किलोमीटर भरतपुर-अलवर-बहरोड़- नारनौल सड़क स्टेट हाइवे-14 पर आरएसआरडीसी, 55.50 किमी किशनगढ़- खैरथल, ततारपुर- बानसूर- कोटपूतली सड़क एमडीआर -25 पर आरएसआरडीसी तथा 6.20 किमी खेरली-कठूमर- नदबई सड़क एसएच-22 पर आरएसआरडीसी की ओर से टोल वसूला जा रहा है। इनमें कुछ सड़क मार्ग की हालत खराब है, लेकिन वाहन चालकों को सड़क पर वाहन चलाने का पैसा चुकाना पड़ रहा है।
सड़कों को लेकर सरकार का यह दावा
रोड की कैटेगरी लंबाई अच्छी िस्थति पेचेबल
एनएचडब्ल्यू 183.70 183.70 ---
एसएचडब्ल्यू 831.10 156.20 44.00
एमडीआर 834.74 418.26 118.52
ओडीआर 266.37 124.80 44.45
वीआर 4833.79 1163.16 1437.00
यूआर 24.67 22.80 ---
कुल 6974.25 1885.22 1644.14
जिले की एक चौथाई सड़क की हालत सही
सरकारी आंकड़े गवाह हैं कि अलवर जिले में 6974.25 किलोमीटर सड़कों में से मात्र 1885.22 किलोमीटर सड़क की हालत अच्छी है। इसमें भी सबसे ज्यादा ग्रामीण क्षेत्रों की सड़कों की हालत खराब है। गांवों की 4833.79 किमी सड़कों में केवल 1163.16 किलोमीटर सड़क की हालत अच्छी बताई गई है। वहीं जिले में 831.10 किमी सड़कों में से 156.20 किमी स्टेट हाइवे की हालत बेहतर है। कुछ ऐसे ही हाल अन्य कैटेगरी की सड़कों के हैं।
सड़कों से जुड़े गांवों की िस्थति
आबादी ग्राम डामर रोड डामर रोड विहिन
1000 से ज्यादा 1109 1109 ----
500- 1000 570 565 5
250-500 235 201 34
100-250 74 46 28
100 से कम 33 11 22
कुल 2021 1932 89
किसकी जिम्मेदारी
जिले की कुल सड़क 6974.25 किमी में से 577.62 किमी लंबाई का संधारण एनएचएआई, सार्वजनिक निर्माण विभ्ज्ञाग जयपुर, रिडकोर, आरएसआरडीसी, यूआईटी की ओर से किया जा रहा है। वहीं 6396.63 किमी लंबाई की सड़कों का संधारण सार्वजनिक निर्माण विभाग वृत्त की ओर से किया जा रहा है। इसमें 1376.92 किमी सड़क अभी गारंटी अवधि में हैं।
Published on:
06 Nov 2022 11:53 pm
बड़ी खबरें
View Allअलवर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
