
नए जिले बने तो घट सकता है अलवर का दायरा
अलवर. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की ओर से शुक्रवार को पेश किए जाने वाले राज्य बजट में नए जिलों की घोषणा किए जाने की संभावना है। नए जिलों के गठन की चर्चा के चलते कोटपूतली और भिवाड़ी काे नए जिले बनाने की घोषणा हो सकती है। राज्य सरकार की ओर से नए जिले बनाने से अलवर जिले के कई क्षेत्र नए जिलों में जोड़े जाने की संभावना है। यदि कोटपूतली व भिवाड़ी या इनमें से कोई भी नया जिला बना तो अलवर का दायरा घटना तय है।
कोटपूतली जिला बना तो जिले के ये क्षेत्र जुड़ सकते हैं
राज्य सरकार की ओर से कोटपूतली को नया जिला बनाया गया तो अलवर जिले का बानसूर, बहरोड़, नीमराणा समेत कुछ अन्य क्षेत्र नए जिले कोटपूतली में शामिल किए जा सकते हैं। इसका कारण है कि बानसूर की कोटपूतली से दूरी करीब 16 किमी है, जबकि अलवर से 63 किमी है। वहीं बहरोड़ की कोटपूतली से दूरी करीब 27 किमी तथा अलवर से बहरोड़ की दूरी करीब 64 किमी है। इसके अलावा नीमराणा की कोटपूतली से दूरी करीब 41 किमी तथा अलवर से दूरी 74 किमी है।
भिवाड़ी नया जिला बना तो जिले के ये क्षेत्र हो सकते हैं शमिल
बजट में भिवाड़ी काे नया जिला बनाने की घोषणा की जाती है तो भिवाड़ी नए जिले में तिजारा, टपूकड़ा, किशनगढ़बास, खैरथल आदि क्षेत्र जोड़े जा सकते हैं। इसका कारण है कि भिवाड़ी से तिजारा की दूरी करीब 30 किमी, जबकि अलवर से 54 किमी है। इसी प्रकार भिवाड़ी की टपूकड़ा से दूरी करीब 15.5 किमी तथा अलवर से करीब 75 किमी है। वहीं भिवाड़ी से कोटकासिम की दूरी 35 किमी तथा अलवर से 61 किमी है।
कठूमर को भी मिला सकते हैं भरतपुर मेंकठूमर को भी भरतपुर जिले में मिलाने की चर्चा है। इसका कारण है कि कठूमर की भरतपुर से दूरी करीब 57 किमी तथा अलवर से 63 किमी है। इस कारण चर्चा है।
नए जिले बनने पर अलवर में यह बच सकता है
यदि कोटपूतली व भिवाड़ी को नया जिला बनाया जाता है तो अलवर जिले में अलवर शहर, अलवर ग्रामीण, राजगढ़, रैणी, लक्ष्मणगढ़, रामगढ़, गोविंदगढ़ आदि क्षेत्र ही रह पाएगा। वहीं भिवाड़ी जिला बनने पर किशनगढ़बास व खैरथल को भी उसमें जोड़ने की चर्चा है।
Published on:
09 Feb 2023 11:57 pm
बड़ी खबरें
View Allअलवर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
