
जल्द आ सकता है नए जिलों का नोटिफिकेशन
अलवर. राज्य सरकार की ओर से नए जिलों का नोटिफिकेशन जल्द जारी किया जा सकता है। अप्रेल के प्रथम सप्ताह में नोटिफिकेशन जारी होने के बाद ही नए जिलों एवं अलवर की राजनीतिक, आर्थिक, औद्योगिक विकास की गति तय हो सकेगी। यही कारण है कि लोगों को नए जिलों के नोटिफिकेशन का बेसब्री से इंतजार है।
नया वित्त वर्ष शुरू होने में दो दिन का समय बचा है और राज्य सरकार की ओर से अपनी घोषणाओं को मूर्तरूप देने की तैयारी कर ली है। नए जिलों की घोषणा राज्य सरकार का इस बार मास्टर स्ट्रोक माना जा रहा है। चुनावी साल में इस बड़ी घोषणा को जल्द अमलीजामा पहनाना सरकार की प्राथमिकता है। यही कारण है कि नए वित्तीय वर्ष के प्रथम सप्ताह में नोटिफिकेशन जारी किया जा सकता है।
प्रशासनिक व्यवस्था के लिए जरूरी
घोषणा अनुसार नए जिले मूर्तरूप ले सके, इसके लिए जरूरी है कि प्रशासनिक तंत्र की व्यवस्था हो। इसके लिए विभिन्न कार्यालयों की स्थापना, कलक्टर समेत अन्य अधिकारियों की कर्मचारियों की नियुक्ति, नए जिले का कार्यक्षेत्र एवं सीमा का निर्धारण जरूरी है। यह सब राज्य सरकार की ओर से नए जिलों का नोटिफिकेशन जारी होने के बाद ही संभव है।
कितना बचेगा अलवर का क्षेत्र
दो नए जिले घोषित होने के बाद अलवर जिले का क्षेत्राधिकार क्या रहेगा और कितना क्षेत्रफल होगा। क्षेत्राधिकार के हिसाब से अलवर जिले के प्रशासनिक तंत्र का पुनर्गठन संभव है। इसका अंदाजा भी नए जिलों के नोटिफिकेशन से ही लग पाएगा।
नोटिफिकेशन नहीं होने से असमंजस बढ़ा
राज्य सरकार ने नए जिले घोषित कर दिए हैं, लेकिन इनका नोटिफिकेशन नहीं किया है। इस कारण क्षेत्र के लोगों में नए जिलों की सीमा एवं जिला मुख्यालयों को लेकर अभी असमंजस है।
Published on:
29 Mar 2023 11:55 pm
बड़ी खबरें
View Allअलवर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
