6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अलवर

नाबालिग से गैंगरेप, अलवर जिला फिर शर्मसार, तीन आरोपी गिरफ्तार

अलवर जिले में बलात्कार सहित अन्य संगीन मामले इस माह में ज्यादा ही आ रहे है। सोमवार को जिले में दो नाबालिकों के गभवर्ती होने के मामले में अभी तक पुलिस खाली हाथ है वहीं जिले में आज फिर एक नाबालिग से बलात्कार की घटना हो गई।

Google source verification


नाबालिग से गैंगरैप का मामला सामने आया है। पीडि़ता के घर से चले जाने पर माता-पिता का हाल बेहाल हो गया। घटना की जानकारी मिलने पर लोगों में गहरा रोष व्याप्त हो गया। रविवार को संबंधित थाने में मामला दर्ज करने के साथ ही तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है तथा अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे है।
पुलिस ने बताया कि नाबालिग का मेडिकल करवाकर कोर्ट में बयान करवाए है। पुलिस इस पूरे मामले की जांच कर रही है। पीडि़ता के परिजनों ने क्षेत्र के संबंधित थाने पर आकर मामला दर्ज कराया कि उनकी लडक़ी घर से बैग लेकर ब्वॉय फ्रेंड के पास चली गई। पिता ने आशंका जताई कि लडक़ी के साथ गलत काम कर सकता है। रात्रि 11 बजे लडक़ी को दस्तयाब किया। सुबह उसने बताया कि ब्वॉय फ्रेंड ने उसके साथ बलात्कार किया। उसके बाद उसने कॉमन फ्रेंड के पास भेज दिया, जहां 3 लोगों ने उसके साथ बलात्कार किया।
एक बलात्कारी फरार है। पुलिस का कहना है कि चार बलात्कारी तथा चार अन्य साथी और हैं। उनको डिटेल किया जा रहा है। नाबालिग के बयान दर्ज कर कोर्ट में बयान कराए गए हैं। तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है।