20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अलवर सांसद डॉ. करण सिंह ने प्रदेश भाजपा सरकार पर बोला बड़ा हमला, लगाया यह बड़ा आरोप

अलवर सांसद डॉ. करण सिंह यादव ने पत्रिका से बातचीत के दौरान भाजपा पर कई आरोप लगाए।

2 min read
Google source verification

अलवर

image

Prem Pathak

Mar 29, 2018

ALWAR MP DR. KARAN SINGH YADAV BLASTS ON BJP

अलवर सांसद डॉ. करण सिंह यादव ने भाजपा सरकार पर माफिायाओं का साथ देने का आरोप लगाया है। अलवर सांसद ने कहा कि पूरा अलवर अवैध खनन की चपेट में हैं, सांसद ने कहा कि सभी बीमारियों की जड़ भाजपा ही है। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार के कार्यकाल में अलवर में कोई कार्य ठीक नहीं हो रहा।

पत्रिका से बातचीत के दौरान अलवर सांसद करण सिंह यादव ने भाजपा को इन मुद्दों पर घेरा

1. जनता लगातार नीमराणा व खैरथल में रोडवेज बस सेवा की मांग कर रही है। वहीं, सरकार रोडवेज को बंद करने में लगी हुई है। खैरथल व नीमराणा में रोडवेज सेवा शुरू कराने के लिए यातायात मंत्री सहित रोडवेज अधिकारियों से बात की जाएगी।
2. जिले की पानी की समस्या के लिए चम्बल का पानी लाना बेहद आवश्यक है। इसके बिना पेयजल समस्या का समाधान नहीं है। मैं इस मुद्दे को लोकसभा में रखना चाहता था, लेकिन लोकसभा ही नहीं चली। खैर इस मुद्दे के लिए यदि सडक़ों पर बैठना पड़ा तो बैठेंगे।
3. अलवर ही नहीं पूरा प्रदेश अवैध खनन की चपेट में है। मैं तो कहूंगा कि सारी बीमारियों की जड़ भाजपा सरकार है, जो माफियाओं के साथ चल रही है। अलवर में अवैध खनन के मुद्दे को लेकर जिला कलक्टर सहित संबंधित विभागों के अधिकारियों से बात करेंगे।
4. यह सही है कि जिले में क्राइम बढ़ा है। खैरथल में व्यापारी की हत्या के बाद लोगों ने बाजार बंद रखा। इसके बाद भी आरोपित नहीं पकड़े गए। सच्चाई ये है कि अलवर जिले में कोई काम सही नहीं हो रहा। क्राइम कंट्रोल के लिए बात की जाएगी।
5. शहर की सडक़ों सहित पैसे का दुरुपयोग किसी से छिपा नहीं है। इन्हीं मुद्दों को लेकर जनता ने उपचुनाव में सरकार को आईना भी दिखाया। लेकिन ये नहीं सुधरे। जनता के बीच जाएंगे और उनकी मांगों को लेकर संषर्ष करेंगे।