14 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अलवर नगर परिषद: आज पेश होगा शहर की सरकार का 149 करोड़ का बजट, हंगामा होने के पूरे आसार

शहर की सरकार ने 100 करोड़ से ज्यादा का अपना पहला बजट फरवरी 2020 में पेश किया, लेकिन हंगामे के कारण बजट सदन में पास नहीं हो सका। इसके बाद राज्य सरकार के स्तर पर अलवर नगर परिषद का वर्ष-2020-21 का पहला वित्तीय बजट 108.60 करोड़ रुपए का पास किया गया।

2 min read
Google source verification

अलवर

image

Lubhavan Joshi

Feb 12, 2022

Alwar Nagar Parishad Budget 2022 Latest News

अलवर नगर परिषद: आज पेश होगा शहर की सरकार का 149 करोड़ का बजट, हंगामा होने के पूरे आसार

अलवर. राजनीतिक उठापटक के बीच शहर की सरकार शनिवार सुबह 11 बजे अपना बजट पेश करेगी। नगर परिषद बोर्ड की ओर से नगर परिषद सभागार में आयोजित साधारण सभा की बैठक में करीब 149 करोड़ रुपए का बजट पेश किया जाएगा। बजट बैठक के दौरान हंगामे की पूरी संभावना है।

अलवर नगर परिषद में 26 नवम्बर 2019 को कांग्रेस का बोर्ड बना और सभापति बीना गुप्ता को चुना गया। वहीं, उप सभापति पद पर भाजपा के घनश्याम गुर्जर चुने गए। शहर की सरकार ने 100 करोड़ से ज्यादा का अपना पहला बजट फरवरी 2020 में पेश किया, लेकिन हंगामे के कारण बजट सदन में पास नहीं हो सका। इसके बाद राज्य सरकार के स्तर पर अलवर नगर परिषद का वर्ष-2020-21 का पहला वित्तीय बजट 108.60 करोड़ रुपए का पास किया गया। नगर परिषद बोर्ड ने फरवरी 2021 में अपना वर्ष 2021-22 का दूसरा वित्तीय बजट 106.01 करोड़ रुपए का पेश किया। शहर की सरकार अब सभापति मुकेश सारवान के नेतृत्व में करीब 149 करोड़ रुपए का बजट पेश करेगी।

दो साल में गुटबाजी और उठा पटक खूब रही

नगर परिषद अलवर के बोर्ड में पिछले करीब दो साल के कार्यकाल में आपसी गुटबाजी और राजनीतिक उठापटक खूब रही। बोर्ड की पूर्व सभापति बीना गुप्ता के खिलाफ कांग्रेसी पार्षद ही आंदोलनरत रहे। कांग्रेसी पार्षदों ने भरे सदन में उन पर खूब भ्रष्टाचार के आरोप जड़े। 22 नवम्बर 2021 को तत्कालीन सभापति बीना गुप्ता को एसीबी ने रिश्वत मामले में गिरफ्तार कर लिया था। राज्य सरकार ने तत्कालीन सभापति बीना गुप्ता को रिश्वत मामले में गिरफ्तार होने तथा उप सभापति घनश्याम गुर्जर को चुनाव आयोग में गलत तथ्य पेश करने की शिकायत के चलते पद से निलम्बित कर दिया। इसके बाद राज्य सरकार ने सभापति पद पर कांग्रेस के मुकेश सारवान और उप सभापति पद पर देवेन्द्र कौर को मनोनीत कर दिया।

नए सभापति के लिए बजट पास कराना चुनौती

नगर परिषद के नए सभापति मुकेश सारवान के सामने शनिवार को सदन में बजट पास कराना बड़ी चुनौती है। यदि सभापति सारवान बजट पास कराने में सफल रहते हैं तो पार्टी आलाकमान और शहर की जनता के बीच अच्छा मैसेज जाएगा। वहीं, यदि बजट पास नहीं करा पाते हैं तो उनके लिए मुश्किलें बढ़ सकती हैं।

भाजपा पार्षद कर सकते हैं हंगामा

हाल ही नगर परिषद अलवर बोर्ड हाल ही शहर में 15 करोड़ रुपए के विकास कार्यों की निविदाओं का शिलान्यास किया। इन निविदाओं में भेदभाव बरते जाने का आरोप लगाते हुए भाजपा पार्षदों ने विरोध प्रदर्शन किया था। भाजपा पार्षदों का आरोप था कि इन निविदाओं में भाजपा पार्षदों के वार्डों में कम काम लगाए गए हैं तथा कांग्रेस पार्षदों के वार्डों में अधिक काम लगाए हैं। इस मुद्दे को लेकर शनिवार बजट बैठक में भाजपा के पार्षद हंगामा कर सकते हैं। बजट बैठक से पूर्व रणनीति तय करने के लिए भाजपा पार्षदों की शनिवार सुबह 9 बजे केडलगंज स्थित भाजपा कार्यालय में बैठक भी बुलाई गई है।