29 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अलवर

परिक्रमा का आयोजन किया  भंडारे  में 2000 लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया … देखें वीडियो

बाबा मोहन राम जागृति मंडल, भिवाड़ी के तत्वावधान में बाबा मोहन राम खोली धाम की 111 वी परिक्रमा का मनमोहक आयोजन किया गया। परिक्रमा के संयोजक सीए राकेश अग्रवाल व रानी योगिता, संजीव अग्रवाल, डाली अग्रवाल, एवं लंबरदार परिवार व एस. सिंघल एंड कंपनी, चार्टर्ड एकाउंटेंट, भिवाड़ी रहे। मोहन वाटिका में संयोजको ने सुंदर भंडारे की व्यवस्था की गई जिसमें करीब 2000 लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया।    

Google source verification

बाबा मोहन राम जागृति मंडल, भिवाड़ी के तत्वावधान में बाबा मोहन राम खोली धाम की 111 वी परिक्रमा का मनमोहक आयोजन किया गया। परिक्रमा के संयोजक सीए राकेश अग्रवाल व रानी योगिता, संजीव अग्रवाल, डाली अग्रवाल, एवं लंबरदार परिवार व एस. सिंघल एंड कंपनी, चार्टर्ड एकाउंटेंट, भिवाड़ी रहे। मोहन वाटिका में संयोजको ने सुंदर भंडारे की व्यवस्था की गई जिसमें करीब 2000 लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया। इस अवसर पर बाबा मोहन राम जाग्रति मंडल के अध्यक्ष संजीव अग्रवाल ने इस माह में जिनका जन्म दिन व मैरिज एनीवर्सरी है उन सभी को शुभकामनाएं दी, सभी संस्थाओं के गणमान्य सदस्य उपस्थित रहे। बुधराम भगत जी ने बाबा मोहन राम की पूजा कैसे की जाती है इस बारे में सभी को बताया। उन्होंने दुकानों से ग्रीस उकत देसी घी ना लेना का आवाहन किया , क्योंकि अगर ज्योति में ग्रीस वाला घी डाला जाता है तो दूसरा घी भी बेकार हो जाता है। इसलिए देसी घी अगर घर से लाएँ तो ही ज्योति में डालें , नहीं तो वैसे ही बाबा के यहाँ माथा टेक लें। संजीव अग्रवाल जी ने इस अवसर पर बिजली विभाग व नगर परिषद भिवाड़ी द्वारा परिक्रमा मार्ग पर किए हुए कार्यों की पूरी प्रशंसा की।