21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

भीषण गर्मी में बच्चों की गुहार, हमारी भी छुट्टी कर दो सरकार…

इन दिनों भीषण गर्मी में सुबह 9 से शाम 5 बजे तक लू चल रही है। इस लू में बच्चों और बुजुर्गों को विशेष एहतियात रखने के निर्देश है, लेकिन आंगनबाड़ी केन्द्र खुले होने से मासूमों को यहां पढने के लिए जाना पड़ रहा है। स्कूली विद्यार्थियों का 17 मई शनिवार से अवकाश हो गया है, लेकिन आंगनबाड़ी में प्री प्राइमरी शिक्षा पढऩे वाले 6 साल तक के मासूम बुलाए जा रहे है। ऐसे में नौनिहाल प्रशासन से गुहार लगा रहे है कि हमारी भी छुट्टी कर दो।

2 min read
Google source verification

अलवर

image

kailash Sharma

May 18, 2025

इन दिनों भीषण गर्मी में सुबह 9 से शाम 5 बजे तक लू चल रही है। इस लू में बच्चों और बुजुर्गों को विशेष एहतियात रखने के निर्देश है, लेकिन आंगनबाड़ी केन्द्र खुले होने से मासूमों को यहां पढने के लिए जाना पड़ रहा है। स्कूली विद्यार्थियों का 17 मई शनिवार से अवकाश हो गया है, लेकिन आंगनबाड़ी में प्री प्राइमरी शिक्षा पढऩे वाले 6 साल तक के मासूम बुलाए जा रहे है। ऐसे में नौनिहाल प्रशासन से गुहार लगा रहे है कि हमारी भी छुट्टी कर दो।
अभिभावकों का कहना है कि इन दिनों विद्यालयों पर ताले लगे हुए हैं। वहीं दूसरी ओर इनसे छोटे बच्चे इस गर्मी में भी आंगनबाड़ी बुलाए जा रहे है। यहां सुविधाओं के नाम पर ज्यादा से ज्यादा पंखा ही होता है। गौरतलब है कि आंगनबाड़ी केन्द्रों पर जब तक बच्चे आते हैं। इस दौरान तापमान 40 से 42 डिग्री से होता है और लू के थपेड़े चलते हैं। ऐसे में सवाल यह है कि जब बड़ों को भी लू में बाहर नहीं निकलने को कहा जा रहा है तो फिर ये मासूम लू से कैसे बच सकते है।
कई केन्द्र पर तो पंखे भी नहीं : गांवों में हालात ये है कि कई आंगनबाड़ी केन्द्रों पर तो पंखे भी नहीं है। ये केन्द्र 500 मीटर से एक किमी दूर तक भी है। मासूमों के लिए गर्मी में यहां आना-जाना भी भारी पड़ता है। ऐसे में अब ये केन्द्र सूने ही है। आंगनबाड़ी कार्यकर्ता उपस्थिति के लिए इनको बुलाने का जोर लगाती है। पत्रिका की ओर से कई आंगनबाडी केन्द्रो की पड़ताल में पाया कि अभिभावक बच्चों को केन्द्र पर भेजने से गुरैज कर रहे है और जो भेज रहे है वो अभिभावक अपने बच्चों को 10 बजे ही लेने आ रहे है। इससे उन्हे लू के प्रकोप से बचाया जा सके। कई बच्चों को तो तेज गर्मी की वजह से उल्टी- दस्त लगे हुए है, जिसके कारण केन्द्र पर नहीं आ रहे है। हालांकि विभाग के अधिकारियों का कहना है कि गर्मी को देखते हुए आंगनबाडी केन्द्रों के समय में जिला कलक्टर के अप्रूव्ल के बाद परिवर्तन किया गया है। 22 अप्रेल से केन्द्रों पर बच्चों का समय सुबह 8 से 11 बजे तक रखा गया है।

&विभाग के निर्देशों के अनुसार गर्मी को देखते हुए सुबह 8 से 11 का समय रखा गया है। वैसे छुट्टी का कोई प्रावधान नहीं है। भीषण गर्मी की समस्या से उच्चाधिकारियों को अवगत कराया जाएगा और उसके बाद विभाग के जैसे निर्देश होंगे। उनकी पालना की जाएगी।