
अलवर। गोविन्दगढ़ थाना क्षेत्र के सेमला खुर्द गांव में एक युवक के साथ मारपीट का मामला सामने आया है। घटना को लेकर पीड़ित ने थाने में प्राथमिक ही दर्ज कराई है। पुलिस ने बताया कि रामबास निवासी देवकरण ने थाने में रिपोर्ट दी है कि वह रिक्शे से सब्जियां बेचने का काम करता है। 11 मार्च को जब सेमला खुर्द में गया तो वहां पर वारिस पुत्र हुसैन मेव निवासी सैमला खुर्द ने रोका व मुझे धमकाया कि वो अब सब्जी का काम करने लग गया है। इसलिए अब गांव में सब्जी न बेचे, वरना जान से मार देगा।
देसी कट्टे को दिखाकर डराया-धमकाया तथा मारपीट भी की 12 मार्च को दोपहर करीब 2 बजे मैं अपने रिक्शे से सेमला खुर्द पहुंचा तो पहले से घात लगा कर वारिस व उसके परिवार के करीब 30 लोगों ने मुझे घेर लिया व मेरे रिक्शे की सब्जी भी ले ली तथा मुझे मारने पीटने लग गए।
वारिस ने अपने हाथ में देशी कट्टा ले रखा था तथा उक्त देशी कट्टे को हवा में लहराते हुए मुझे जान से मारने का प्रयास कर रहा था तथा मुझे इन सभी लोगों ने हथियारों को दिखा के व मारपीट कर डरा धमका के अपने घर में कैद कर लिया व मेरे पास बिक्री के 5500 रुपए जेब में रखे थे, वारिस ने छीन लिए तथा मुझे कहा कि आज जान से मार देंगे।
तब मैंने चाचा के लड़के को फोन मिला दिया। मेरे फोन से आवाज सुन कर मेरे चाचा का लड़का व तारा चन्द व बलराम आदि सैमला खुर्द आए, वहां पर इनसे भी उक्त लोगों ने लड़ाई झगडा किया तथा मुझे बड़ी मुश्किल से ये लोग बचा कर लाए। तब भी सभी मुलजिमानों ने जान से मारने की धमकी दी।
जांच की जा रही है
रामबास के युवक की ओर से नामजद रिपोर्ट दी है। मामले की जांच की जा रही है।
बनेसिंह मीणा, थाना अधिकारी, गोविंदगढ़।
Updated on:
13 Mar 2025 09:10 pm
Published on:
13 Mar 2025 08:47 pm
बड़ी खबरें
View Allअलवर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
