
Alwar News: अलवर में इंटरनेशनल एथलेटिक्स कोच सबल प्रताप सिंह को 26 साल की सेवा के बाद रिटायरमेंट पर 15 लाख रुपए की SUV गिफ्ट की गई है। वे जिला खेल अधिकारी अलवर के पद से रिटायर हो रहे हैं और भारतीय एथलेटिक्स टीम के कोच रह चुके हैं।
उनके प्रशिक्षित खिलाड़ियों ने देश के लिए मेडल जीते और सरकारी नौकरी में उच्च पदों पर पहुंचे। सबल प्रताप सिंह, जो 1999-2001 में मास्टर ऑफ स्पोट्र्स (MS) करने वाले राजस्थान के पहले कोच हैं, 2001 से 2008 तक भारतीय एथलेटिक्स टीम के कोच रहे। उन्होंने 800 से 1000 खिलाड़ियों को तैयार किया, जो अब विभिन्न सरकारी विभागों में बड़े पदों पर हैं।
उनके रिटायरमेंट पर आज शाम अलवर के इंदिरा गांधी स्टेडियम में सम्मान समारोह होगा। कई इंटरनेशनल खिलाड़ी और कोच इस समारोह में शामिल होंगे। खिलाड़ियों ने गुरु दक्षिणा के रूप में उन्हें कार गिफ्ट करने का निर्णय लिया। सबल प्रताप सिंह का जन्म 1965 में जयपुर में हुआ था। उन्होंने 15 साल की उम्र से खेलना शुरू किया और कई स्टेट और नेशनल टूर्नामेंट में भाग लिया।
Updated on:
30 Jun 2025 06:03 pm
Published on:
30 Jun 2025 06:02 pm
बड़ी खबरें
View Allअलवर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
