जैसे ही चोर ने बाइक ले जाने का प्रयास किया, इतने में ही घर के अंदर से निकल आयी महिला… देखें विडिओ
अलवर के गोविन्दगढ़ में एक घर के बाहर खड़ी बाइक को चोर नें चोरी करने का प्रयास किया। हालांकि चोर बाइक चोरी करने में कामयाब नहीं हो सका, क्योंकि जैसे ही चोर ने बाइक ले जाने का प्रयास किया। इतने में ही घर के अंदर से महिला निकल आयी और चोर उसे देखकर भाग गया। ये सारी घटना सीसीटीवी में कैद हो गयी।