हारे का सहारा के लगाए जयकारे
पिनान. कस्बे के पुराना बस स्टैंड वाले शिव हनुमान मंदिर से श्रीश्याम मित्र मंडल के तत्वावधान में खाटू श्याम की पच्चीसवीं पदयात्रा रवाना हुई। श्याम मित्र मंडल अध्यक्ष रामकिशन सैनी व संयोजक कैलाश चंद मंगल ने बताया कि श्याम प्रभु की धर्म ध्वजा व झांकी के साथ खाटू धाम की पदयात्रा को पंडित सतीश उपाध्याय ने विधिवत पूजन व आरती कर रवाना किया।
धर्म ध्वजा के साथ 101 यात्रियों ने हाथों में ध्वजा लेकर हारे के सहारे की जयघोस के साथ नगर परिक्रमा लगाई। यात्रा को समाजसेवी डॉ. श्याम सुंदर मीणा ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यात्रा के दौरान बजरंग मित्र मंडल, हनुमान मित्र मंडल, नारायणी धाम सेवा समिति, भर्तृहरि सेवा समिति, गोवर्धन मित्र मंडल आदि की ओर से विधिवत पूजन व आरती कर रवाना किया।