श्रद्धालुओं ने माता का खूब किया गुणगान
पिनान डोरोली स्थित गठवासन माता के मंदिर पर रविवार को भाद्रपद शुक्ल नवमी के अवसर पर वार्षिक मेले का आयोजन हुआ। कुलदेवी के दरबार में मनोती को लेकर पहुंचे श्रद्धालुओं ने माता का खूब गुणगान सुना। भक्त मंडलियों ने भक्ताई के गीत गाकर माता को प्रसन्न किया। माता की भभूति के लिए श्रद्धालुओं की खासी भीड़ रही।