scriptAlwar News: तलाई में गिरे भतीजे को सकुशल किनारे पहुंचा दिया, लेकिन चाचा की हो गई मौत | Patrika News
अलवर

Alwar News: तलाई में गिरे भतीजे को सकुशल किनारे पहुंचा दिया, लेकिन चाचा की हो गई मौत

तलाई के किनारे की मिट्टी ढहने की वजह से भतीजा तलाई में जा गिरा। जिसे बचाने के लिए चाचा संतोष ने तलाई में छलांग लगा दी और भतीजे को सकुशल तलाई के किनारे पहुंचा दिया लेकिन भतीजे को बचाने के चक्कर में खुद पानी में डूब गया।

अलवरNov 10, 2024 / 04:43 pm

Santosh Trivedi

raini talai
रैणी (अलवर)। रैणी क्षेत्र के धोराला के जंगलों में स्थित करीब बीस फीट गहरी खेत तलाई में गिरे भतीजे को बचाकर चाचा की पानी में डूबने से मौत हो गई। एएसआई हीरालाल ने बताया कि गांव धोराला निवासी संतोष मीणा अपने 12 वर्षीय भतीजे के साथ कृषि कार्य के लिए गया था।
तभी खेत में बनी एक तलाई के किनारे की मिट्टी ढहने की वजह से भतीजा तलाई में जा गिरा। जिसे बचाने के लिए चाचा संतोष ने तलाई में छलांग लगा दी और भतीजे को सकुशल तलाई के किनारे पहुंचा दिया लेकिन भतीजे को बचाने के चक्कर में खुद पानी में डूब गया। घटना की जानकारी पर आस पास के ग्रामीण तलाई पर पहुंचे और युवक को निकालने के प्रयास शुरू कर दिए।
मामले की सूचना पर अलवर जिले की रैणी तहसीलदार कैलाश मेहरा मौके पर पहुंचे और उच्च अधिकारियों को घटना से अवगत करवाया। जहां करीब दो घंटे की मशक्कत के बाद ग्रामीणों ने संतोष का शव बाहर निकाला। रैणी पुलिस ने मृतक को सीएचसी पहुंचाया। जहां पोस्टमार्टम की कार्रवाई कर शव परिजनों को सौंप दिया। इस दौरान चाचा की बहादुरी की क्षेत्र में चर्चा रही। वहीं गांव में माहौल गमगीन हो गया।

Hindi News / Alwar / Alwar News: तलाई में गिरे भतीजे को सकुशल किनारे पहुंचा दिया, लेकिन चाचा की हो गई मौत

ट्रेंडिंग वीडियो