23 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

साइबर क्राइम पर अलवर पुलिस का वार, अब नहीं ठगे जाएंगे आप

जिले में साइबर अपराध की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं। इन पर लगाम लगाने को इकनॉमिक कम साइबर रिस्पोंस सेल का गठन किया है। सेल 24 घंटे कार्यरत रहेगी। इतना नहीं शिकायत दर्ज करवाने के लिए 100, 112 व 8764874306 नंबर जारी किए हैं। शिकायतकर्ता वेबसाइट पर भी शिकायत दर्ज करवा सकते है।

less than 1 minute read
Google source verification

अलवर

image

mohit bawaliya

Mar 19, 2023

साइबर क्राइम पर अलवर पुलिस का वार, अब नहीं ठगे जाएंगे आप

साइबर क्राइम पर अलवर पुलिस का वार, अब नहीं ठगे जाएंगे आप

अलवर. जिले में साइबर अपराध की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं। इन पर लगाम लगाने को इकनॉमिक कम साइबर रिस्पोंस सेल का गठन किया है। सेल 24 घंटे कार्यरत रहेगी। इतना नहीं शिकायत दर्ज करवाने के लिए 100, 112 व 8764874306 नंबर जारी किए हैं। शिकायतकर्ता वेबसाइट पर भी शिकायत दर्ज करवा सकते है। जिला पुलिस अधीक्षक आनंद शर्मा ने रविवार को पुलिस कंट्रोलरूम पर पत्रकारवार्ता में साइबर क्राइम रिस्पांस सेल गठन की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि जिले में साईबर फाईनेंशियल अपराधों की रोकथाम के लिए जिला स्तर पर संदीप हैड कानि. प्रभारी साईबर सैल अलवर के सुपरविजन में साईबर क्राईम रिस्पोंस सैल का गठन किया गया है। पुलिस की ओर से जारी किए नंबर पर 24 ऑवर शिकायतकर्ता कॉल पर अपने साथ हुए ऑनलाइन फ्रॉड की शिकायत दर्ज करवा सकता है। शिकायतकर्ता द्वारा साईबर टीम सदस्य को फ्रॉड सम्बंधित अपनी सुसंगत जानकारी जैसे नाम व पता, पिनकोड, ईमेल आईडी अकाउंट डिटेल ट्रांजक्शन आईडी, दिनांक व समय, बैंक नाम भुगतान का तरीका, फ्रॉड का तरीका(ओटीपी या अन्य), फ्रॉड की गई राशि, संक्षिप्त घटना, फ्रॉडर के मोबाईल नम्बर व अन्य जानकारी (यदि उपलब्ध हो तो) उपलब्ध करवाना होगा। जिस पर साईबर टीम द्वारा उक्त फ्रॉड की राशि को बैंक से होल्ड करवाया जाकर पुन: शिकायकर्ता के खाते में फ्रॉड अमाउंट रिवर्ट करवाने की कार्यवाही करवाई जाएगी। शिकायतकर्ता को शिकायत दर्ज होने पर एक नंबर एसएमएस के माध्यम से भेजा जाएगा।