
अलवर पुलिस के नए कप्तान राजीव पचार ने संभाली जिले की कमान, कार्यभार संभालने के बाद कह डाली यह बात
अलवर जिला पुलिस के नए कप्तान राजीव पचार ने शनिवार को पदभार ग्रहण किया। पदभार ग्रहण करने के बाद राजीव पचार ने कहा कि सरकार की ओर से प्राथमिकताएं दी गई है, उन्हें पूरा करेंगे, इसके साथ ही रामगढ़ में होने वाले चुनाव को शांतिपूर्वक तरीके से कराना प्राथमिकता में रहेगा। एसपी ने अलवर में मॉब लिंचिंग पर बात करते हुए कि सभी इलाकों, उनके कारण आदि को समझा जाएगा और प्रभावी कार्रवाई की जाएगी। एसपी ने कहा कि पुराने अपराधियों व संवेदनशील इलाकों पर खास नजर रखी जाएगी। राजीव पचार की सीमावर्ती जिलों में चौथी पोस्टिंग है। पचार इससे पहले गुजरात बॉर्डर पर सिरोही व डूंगरपुर, पाकिस्तान सीमा पर जैसलमेर पुलिस अधीक्षक रह चुके हैं। अब उनकी हरियाणा बॉर्डर पर लगने वाले अलवर में पोस्टिंग हुई है। एसपी ने कहा कि सीमाओं पर किस तरह की चौकी की जरूरत रहती है और किन सावधानियों की जरूरत पड़ती है, इसकी जानकारी उनको है। अलवर को इसका फायदा मिलेगा। एसपी ने कहा कि जिले की सीमाओं पर चौकसी बढ़ाई जाएगी।
एसपी राजीव पचार 12 बजे पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचे। इसके बाद उन्होंने अन्य अधिकारियों से चर्चा की। एसपी ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि कि अलवर जिला संवेदनशील है, इसे समझकर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। गौरतलब है कि राज्य सरकार ने बुधवार रात आदेश जारी कर अलवर जिला पुलिस अधीक्षक राजेन्द्र सिंह का तबादला कर राजीव पचार को अलवर जिला पुलिस अधीक्षक पद पर लगाया है।
Published on:
12 Jan 2019 05:04 pm
बड़ी खबरें
View Allअलवर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
