22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अलवर की जनता के साथ बड़ा धोखा, करोड़ों रूपए वसूलने के बाद भी नहीं कोई सुविधा

प्रत्येक यूनिट पर जनता से 15 पैसे, एक माह में कई करोड़ जा रहा जेब में

2 min read
Google source verification

अलवर

image

Prem Pathak

Jul 12, 2018

Alwar : road light closed in city area

अलवर की जनता के साथ बड़ा धोखा, करोड़ों रूपए वसूलने के बाद भी नहीं कोई सुविधा

अलवर. जिले के नगर पालिका एवं नगर परिषद क्षेत्रों में रोड लाइट व्यवस्था के नाम पर जनता से हर माह करोड़ों रुपए वसूला जाता है, इसके बावजूद इन क्षेत्रों में रोड लाइट की स्थिति किसी से छिपी नहीं है। हालात ये हैं कि किसी नगर पालिका क्षेत्र में रोडलाइट ही नहीं हैं, तो कहीं जलती नहीं। अलवर शहर की बात करें तो शहर से ही हर माह नगरीय उपकर (सेस) के रूप में जनता की जेब से एक से डेढ़ करोड़ रुपए निकलता है, जो बिजली के बिल के साथ सरकारी कोष में जमा होता है। इसके बावजूद शहर में आठ से दस हजार रोडलाइट्स खराब पड़ी हैं। रात में अंधेरे के चलते राह गुजरना मुश्किल होता है। कई बार तो यह अंधेरा वारदात का कारण भी बन जाता है। इसके बावजूद नगर परिषद रोड लाइट्स को दुरुस्त कराने की जहमत नहीं उठाती।

नहीं जलती रोड लाइट्स

अलवर शहर सहित नगर पालिका क्षेत्रों में रोडलाइट्स के हालात बेहद खराब हैं। अलवर शहर में कहने के लिए 23 हजार रोडलाइट हैं, लेकिन इनमें से आधी से अधिक नहीं जलती हैं।

जयपुर से निर्देश

एलईडी लाइट लगाने के बाद कम्पनी के स्तर पर ही देखरेख हो रही है। पार्षद व अन्य लोगों की शिकायतों पर भी अधिक ध्यान नहीं देते हैं। जब तक लोग उनकी शिकायत नहीं करेंगे तब तक राशि कटौती नहीं होगी। भुगतान भी जयपुर के स्तर पर ही हो रहा है।

फिजूल जा रहा जनता का पैसा

नगर पालिका व नगर परिषद क्षेत्रों में रोड लाइट्स व्यवस्था के नाम पर प्रति यूनिट बिजली खपत पर 15 पैसे सेस लगता है। जो जनता की जेब से वसूला जाता है। विद्युत निगम के आंकड़ों पर गौर करें तो नगरीय उपकर के रूप में जनता की जेब से हर माह लगभग 2.35 से 2.45 करोड़ रुपए निकलते हैं। इस राशि से शहरी क्षेत्रों में रोडलाइट्स को बिजली दी जाती है। जबकि हकीकत ये है कि जनता की गाड़ी कमाई की यह राशि फिजूल जा रही है।

शहर में रोडलाइट करीब 23 हजार
खराब करीब 8 हजार
एक यूनिट पर नगरीय उपकर 15 पैसे
हर माह नगरीय उपकर करीब सवा दो करोड़

पिछले चार माह का नगरीय उपकर (माह नगरीय उपकर)

जनवरी 2.34 करोड़
फरवरी 2.33 करोड़
मार्च 2.23 करोड़
अप्रेल 2.42 करोड़

बीच में बारिश व तूफान के कारण रोडलाइट खराब हो गई थी। अब टीम सही करने में जुटी है। जल्दी सभी रोडलाइट को दुुरुस्त कराया जा रहा है।

राजेश तिवाड़ी, अध्यक्ष, बिजली समिति, नगर परिषद अलवर